Connect with us

Saudi Arab

नई एयर कम्पनी नास ने किया ऐलान, दुनियाभर में सबसे ज़्यादा उड़ानो को संचालित करेगी

N347SP Pan American World Airways Boeing 747SP inflight scaled

मध्य पूर्व की कमर्शियल सऊदी एयरलाइन कंपनी जिसका नाम नास एयर है

के बारे में बताया जा रहा है कि 5 अगस्त से यह उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के लिए कंपनी अपनी पहली उड़ान को शुरू कर देगी बताया जा रहा है

Advertisement

कि हफ्ते में एक उड़ान यहां के लिए होगी।

5 nas 3

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नास एयर की पहली उड़ान ताशकंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जब पहुंची

तो वहां पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों और इसके अलावा एयर के मौजूद अधिकारियों ने उनका बेहद जबरदस्त तरीके से स्वागत किया था।

Advertisement

1191236 786433632

नास एयर के द्वारा 2021 गर्मियों के मौसम के दौरान विभिन्न हवाई अड्डे के लिए उड़ानों को शुरू किया गया है।

आपको बता दें कि ताशकन्द दुनिया भर के महत्वपूर्ण शहरों में से एक माना जाता है

जो की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर्यटन के तौर पर अद्वितीय समझा जाता है।

Advertisement

नास एयर के एक्सिक्यूटिव चेयरमैन ने बताया कि इस वक्त ताशकंद के लिए उड़ानों को शुरू करने का फैसला पर्यटन बिंदु की नजर से बहुत ज्यादा अहमियत रखता है।

नास एयर दुनिया भर के विभिन्न देशों के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में उड़ानों का संचालन करने का प्रोग्राम बना चुकी है।

Advertisement