Connect with us

Saudi Arab

दुल्हन की शादी के लिए रखी गयी अजीबोगरीब शर्त ने दूल्हे को डाला परेशानी में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 09T142802.731

कोरोना एसओपी में नरमी होने का ऐलान होते ही तबूक में दुल्हन ने शादी समारोह में धूमधाम से करने की शर्त रख दी। जबकि निकाह करने के वक्त शादी समारोह सादगी से आयोजित करने की बात हुई थी।

1 16a084ac3ab.2189775 1361450010 16a084ac3ab large

सऊदी अरब के अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोनावायरस की स्थिति में बेहतरीन लाने और नियमों में नरमी किए जाने का ऐलान करते हुए इलाके में एक दुल्हन ने एन वक्त पर पूर्व फैसले से इनकार करते हुए दूल्हे से यह शर्त रख दी कि विदाई इस स्थिति में करूँगी जबकि शादी समारोह पूरे धूमधाम से किया जाएगा।

Advertisement

marriage muharram

दुल्हन की तरफ से आने वाले लोगों की तादाद भी असीमित बताई गई है। जिस पर दुल्हा और उसके परिवार के लोग परेशानी में पड़ गए।

shdy 1

दुल्हन की एक करीबी का यह कहना है कि जैसे ही आंतरिक मंत्रालय की तरफ से शादी ब्याह के समारोह में लोगों की तादाद पर पावंदी खत्म होने का ऐलान हुआ इसी वक्त दुल्हन ने यह शर्त रख दी थी जिसकी वजह से सब परेशान हो गए थे।

1259881 437913258

दुल्हन की रखी गयी शर्तो में ना सिर्फ लोगों की तादाद बदलने के लिए कहा गया था ब्लकि शादी समारोह के लिए एक बड़े हॉल के लिए भी कहा गया था। और इन सब वजह से दूल्हा खर्च के बोझ तले दब सा गया है।

Advertisement

वहीँ दुल्हन का कहना है कि एसओपी हटाने के बाद उसके इलाके की यह पहली शादी है इसलूये6 शानदार होनी चाहिए ताकि सबको हमेशा याद रहे।

Advertisement