कोरोना एसओपी में नरमी होने का ऐलान होते ही तबूक में दुल्हन ने शादी समारोह में धूमधाम से करने की शर्त रख दी। जबकि निकाह करने के वक्त शादी समारोह सादगी से आयोजित करने की बात हुई थी।
सऊदी अरब के अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोनावायरस की स्थिति में बेहतरीन लाने और नियमों में नरमी किए जाने का ऐलान करते हुए इलाके में एक दुल्हन ने एन वक्त पर पूर्व फैसले से इनकार करते हुए दूल्हे से यह शर्त रख दी कि विदाई इस स्थिति में करूँगी जबकि शादी समारोह पूरे धूमधाम से किया जाएगा।
दुल्हन की तरफ से आने वाले लोगों की तादाद भी असीमित बताई गई है। जिस पर दुल्हा और उसके परिवार के लोग परेशानी में पड़ गए।
दुल्हन की एक करीबी का यह कहना है कि जैसे ही आंतरिक मंत्रालय की तरफ से शादी ब्याह के समारोह में लोगों की तादाद पर पावंदी खत्म होने का ऐलान हुआ इसी वक्त दुल्हन ने यह शर्त रख दी थी जिसकी वजह से सब परेशान हो गए थे।
दुल्हन की रखी गयी शर्तो में ना सिर्फ लोगों की तादाद बदलने के लिए कहा गया था ब्लकि शादी समारोह के लिए एक बड़े हॉल के लिए भी कहा गया था। और इन सब वजह से दूल्हा खर्च के बोझ तले दब सा गया है।
वहीँ दुल्हन का कहना है कि एसओपी हटाने के बाद उसके इलाके की यह पहली शादी है इसलूये6 शानदार होनी चाहिए ताकि सबको हमेशा याद रहे।