Connect with us

Saudi Arab

देश की पहली पुलिस कार की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T170520.491

सऊदी अरब के इतिहासकार मनसूर अली के द्वारा आंतरिक मंत्रालय के तहत देश में पुलिस की पहली कार की तस्वीर को शेयर किया गया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

kSA

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर अकाउंट के जरिए से बताया गया है कि फोर्ड कंपनी की कार पिछले सदी के छठे दशक की है और यह देश में पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 12 13T170331.272

उन्होंने बताया कि यह तस्वीर बेहद पुरानी है जिसे संभाल कर रखा गया था।

88fcbaac417d14047e9b446dc6e7ee2c

फोटोग्राफर मशाल अल मंसूर ने बताया कि यह कार दमाम में उत्तरी इलाके पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी उन्होंने इस तस्वीर के संबंध में यह भी बताया कि इस कार के अंदर दमाम के मेजर जनरल हसन कन्नादिली बैठे हुए हैं जो कि उस वक्त दमाम में लोक व्यवस्था विभाग के डायरेक्टर हुआ करते थे।

Advertisement