सऊदी अरब के इतिहासकार मनसूर अली के द्वारा आंतरिक मंत्रालय के तहत देश में पुलिस की पहली कार की तस्वीर को शेयर किया गया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर अकाउंट के जरिए से बताया गया है कि फोर्ड कंपनी की कार पिछले सदी के छठे दशक की है और यह देश में पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि यह तस्वीर बेहद पुरानी है जिसे संभाल कर रखा गया था।
फोटोग्राफर मशाल अल मंसूर ने बताया कि यह कार दमाम में उत्तरी इलाके पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी उन्होंने इस तस्वीर के संबंध में यह भी बताया कि इस कार के अंदर दमाम के मेजर जनरल हसन कन्नादिली बैठे हुए हैं जो कि उस वक्त दमाम में लोक व्यवस्था विभाग के डायरेक्टर हुआ करते थे।