Connect with us

Saudi Arab

सिधुं घाटी के पास से इम्पोर्ट होने वाले गाय भैस के गोष को सऊदी में किया गया बैन

063 1337944734

सऊदी अरब से गोश्त इम्पोर्ट पर लगे अस्थायी प्रतिबंध के प्रभाव को कम करने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों ने राजनयिक मेटिंग और तेज कर दिए हैं।
अरब न्यूज के अनुसार, सिंध प्रांत में, सऊदी अरब ने मवेशियों की त्वचा में लिम्फ ‘ वा’य’रस के फैलने के बादसे ही पाकिस्तान से आने वाले मांस पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था।
जिसके वजह से पाकिस्तान को और आर्थिक रूप से हानि का सामना करना पढ़ रहा था वही

रविवार को, अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने लम्पी स्किन वा’यरस के प्रसार को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है।जिसका

Advertisement
1429186 1024382324

 

पिछले हफ्ते,से ही असर देखने को मिल रहा वही सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि सऊदी ने पाकिस्तान से मांस पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध जनहित में लगाया गया था।

1429181 558067851

 

पाकिस्तानी अधिकारियों को विश्वास है कि मवेशियों में इस बीमारी को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के बाद प्रतिबंध जल्द ही हटा लिया जाएगा।