सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद अल अब्दुल अली ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान को रोना के 50 प्रतिशत नाजुक मामलों का संबंध रियाद और मक्का मुकर्रमा इलाकों से रहा है।
सऊदी अरब के अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक प्रवक्ता का कहना है कि गहन निगरानी वाले डिपार्टमेंट में करीब 940 मरीज इलाज करा रहे हैं। रियाद और मक्का इलाके में 465 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और यह टोटल मामलों का 49 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नाजुक मामलों में सोमवार के दिन बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है मंत्रालय के द्वारा अस्पतालों में इलाज करा रहे सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखा जा रहा है।
मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा एक बार फिर से नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से दरख्वास्त की गई है कि वह पहली फुर्सत में ही वैक्सीन लगवा ले और को रोना एसओपी की पाबंदी करें।
अब्दुल अली ने कहा कि जिस व्यक्ति ने दूसरी डोज़ 3 महीने पहले ली हुई है वह बूस्टर डोज लगवा सकता है 3 से 6 महीने के बीच की अवधि दूसरी डोज पर गुजर जाने के बाद ऐसे सभी लोग जिनकी उम्र 16 साल या फिर इससे ज़्यादा हो बूस्टर डोज लगवा सकते हैं उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।