Connect with us

Uncategorized

कोरोना के 50% नाजुक मामले केवल रियाद और मक्का में

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 16T194557.469 e1645020987825

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद अल अब्दुल अली ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान को रोना के 50 प्रतिशत नाजुक मामलों का संबंध रियाद और मक्का मुकर्रमा इलाकों से रहा है।

1359156 1430775576

सऊदी अरब के अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक प्रवक्ता का कहना है कि गहन निगरानी वाले डिपार्टमेंट में करीब 940 मरीज इलाज करा रहे हैं। रियाद और मक्का इलाके में 465 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और यह टोटल मामलों का 49 प्रतिशत है।

Advertisement

1359166 1194139094

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नाजुक मामलों में सोमवार के दिन बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है मंत्रालय के द्वारा अस्पतालों में इलाज करा रहे सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखा जा रहा है।

मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा एक बार फिर से नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से दरख्वास्त की गई है कि वह पहली फुर्सत में ही वैक्सीन लगवा ले और को रोना एसओपी की पाबंदी करें।

1360271 693708995

अब्दुल अली ने कहा कि जिस व्यक्ति ने दूसरी डोज़ 3 महीने पहले ली हुई है वह बूस्टर डोज लगवा सकता है 3 से 6 महीने के बीच की अवधि दूसरी डोज पर गुजर जाने के बाद ऐसे सभी लोग जिनकी उम्र 16 साल या फिर इससे ज़्यादा हो बूस्टर डोज लगवा सकते हैं उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *