सऊदी अरब में मनोरंजन अथॉरिटी के द्वारा 90 दिन तक जारी रहने के बाद अब रियाद सीजन के समापन का ऐलान कर दिया गया है।

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की खबरों के मुताबिक रियाद सीजन के तहत 15 इलाकों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है।

सऊदी अरब में मनोरंजन अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि रियाद सीजन के टोटल विजिटर की संख्या लगभग 13 मिलियन के आसपास बताई गई है। 90 दिन तक के लिए जारी रहने वाले रियाद सीजन के तहत विभिन्न स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मनोरंजन गतिविधियों को शामिल किया गया था।

रियाद सीज़न के द्वारा मनोरंजन के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए नए नए दरवाजे को खोल दिया गया है। आपको बता दें कि रियाद सीजन के समापन को बेहद शानदार फुटबॉल मैच के साथ किया गया है जो कि पेरिस सेंट जर्मन और अल हिलाल अल नस्र के स्टार खिलाड़ियों के बीच में हुआ है।

ध्यान रहे कि इससे पहले दो बार रियाद सीजन का आयोजन किया जा चुका है। जबकि इस साल होने वाला रियाद सीजन तीसरा सीजन था। यह तीनों ही सीजन बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुए थे और तीनों ही सीजन को काफी ज़्यादा शोहरत मिली थी। हर बार के रियाद सीजन में विज़िटर का तांता लग गया था। उम्मीद से ज्यादा लोग रियाद सीजन के लिए पहुंचे थे।