Connect with us

Uncategorized

सऊदी अरब में बगैर परमिट के बन रही दवाएं, खाने से पहले जान लें, 26 लाख रियाल का लगा जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 22

के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा एक बंगले के अंदर से दो दवा बनाने वाली कम्पनी पर 26 लाख रियाल का जुर्माना लगा दिया गया है।

दवा बनाने वाली कंपनी के द्वारा विभिन्न नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था और बगैर किसी परमिट के बंगले के अंदर से दवा बनाना दवे का भंडारण करना इसे तैयार करने का सामान इकट्ठा करने का उल्लंघन किया गया था

Advertisement

1340061 1635220915

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक एसएफडीए के द्वारा एक बयान जारी करते हुए यह कहा गया है कि दवा बनाने वाली कंपनी को कानून और नियमों का उल्लंघन करने वालों को पब्लिकेशन के हवाले कर दिया गया है।

1340056 769405573

अदालत की तरफ से 10 साल के लिए कैद की सजा के लिए निर्धारित की गई है इसके अलावा स्पेशल कोर्ट इन दोनों सज़ाओं को एक साथ भी दे सकता है।

 

Advertisement

एसएफडीए के द्वारा बताया गया है कि बंगले में दवाओँ को तैयार करने पर 24 लाख़ रियाल का जुर्माना कर दिया गया है। संबंधित संस्थानों के द्वारा बताया गया है कि रजिस्टर योगिक जमा किए गए थे

सेंटिफिक सिद्धांतों के खिलाफ यौगिको को तैयार किया गया था। सभी काम बगैर किसी परमिट के किया जा रहा था इस बंगले से खराब खाद्य सामग्रियां भी जप्त की गई हैं।

assorted prescription drugs 1

अन्य उल्लंघन पर 76 हज़ार रियाल का जुर्माना किया गया एस एफ डी के ए के द्वारा इस बात की ओर संकेत किया गया कि संबंधित संस्थान के द्वारा बनाए गए उत्पादों के कानून का भी उल्लंघन किया गया उनके यहां पर मेकअप करने का सामान पकड़ा गया जो कि कानूनी लिस्ट में शामिल ही नहीं था।

Advertisement