बताया गया है कि निवास नौकरी सीमा सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने वाले करीब 10 हज़ार 295 सऊदी नागरिकों और विदेशी प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है यह सभी कार्रवाई जनवरी 2022 में की गई है।
सऊदी अरब की एसपीए न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा सभी सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है
अपने किसी भी संस्थान में गैरकानूनी कर्मचारियों को नौकरी ना दें सभी सऊदी नागरिकों और विदेशी प्रवासी गैरकानूनी कर्मचारियों को पनाह देने
उनको यात्रा में सुविधा प्रदान करने और उनको रहने के लिए ठिकाना प्रदान करने में मदद करना या फिर किसी भी और प्रकार से उनका कोई भी सहयोग करने से परहेज करें।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा यह अपील करते हुए कहा गया है कि जहां पर जिसके भी जानकारी में भी कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो कि गैर कानूनी तरीके से रह रहा हो निवास नौकरी या सीमा कानून का उल्लंघन कर रहा हो
इस बात की खबर तुरंत ही मक्का मुकर्रमा और रियाद इलाके में 911 और देश के अतिरिक्त तमाम इलाकों में 999 संपर्क करते हुए दे सकते हैं।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा इस बात की ओर संकेत किया गया है कि निवास नौकरी और सीमा कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को कैद और जुर्माने की सजा दी जाती है अगर विदेशी प्रवासी होता है तो उसे देश से निकाल दिया जाता है।