Connect with us

Uncategorized

पासपोर्ट विभाग के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हज़ार से ज़्यादा विदेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 19T165252.075

बताया गया है कि निवास नौकरी सीमा सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने वाले करीब 10 हज़ार 295 सऊदी नागरिकों और विदेशी प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है यह सभी कार्रवाई जनवरी 2022 में की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की एसपीए न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा सभी सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है

अपने किसी भी संस्थान में गैरकानूनी कर्मचारियों को नौकरी ना दें सभी सऊदी नागरिकों और विदेशी प्रवासी गैरकानूनी कर्मचारियों को पनाह देने2674981 2124313000

उनको यात्रा में सुविधा प्रदान करने और उनको रहने के लिए ठिकाना प्रदान करने में मदद करना या फिर किसी भी और प्रकार से उनका कोई भी सहयोग करने से परहेज करें।

पासपोर्ट विभाग के द्वारा यह अपील करते हुए कहा गया है कि जहां पर जिसके भी जानकारी में भी कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो कि गैर कानूनी तरीके से रह रहा हो निवास नौकरी या सीमा कानून का उल्लंघन कर रहा हो

Advertisement

1363521 2060998873

इस बात की खबर तुरंत ही मक्का मुकर्रमा और रियाद इलाके में 911 और देश के अतिरिक्त तमाम इलाकों में 999 संपर्क करते हुए दे सकते हैं।

202001wr saudi human rights 5

पासपोर्ट विभाग के द्वारा इस बात की ओर संकेत किया गया है कि निवास नौकरी और सीमा कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को कैद और जुर्माने की सजा दी जाती है अगर विदेशी प्रवासी होता है तो उसे देश से निकाल दिया जाता है।

Advertisement