Connect with us

Uncategorized

दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी से भीख मांगने वाली औरत हुई गिरफ्तार, चुकानी पड़ी भारी कीमत

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 23T171132.545

यूनाइटेड अरब अमीरात के पब्लिक प्रॉसीक्यूशन संस्थान के द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि डिजिटल सूत्रों को भीख मांगने में इस्तेमाल करने पर इस्तेमाल करने पर 10,000 दिरहम जुर्माना और 3 महीने तक के लिए कैद की सजा निर्धारित कर दी गई है।

अमीरात के अल यौम अखबार की खबरों के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के द्वारा पिछले दिनों लग्जरी गाड़ी एक मालकिन, एक बेहद मालदार औरत को मांगते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था।

Advertisement

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन कानून के हवाले से इस संबंध में आगे कहा गया कि रियासत के कानून धारा 34 की दफा 51 के तहत ऐसे लोग जो किसी भी प्रकार से भीख मांगने में शामिल पाए जाते हैं तो उन्हें कैद की सजा और जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

कानून के मुताबिक किसी भी डिजिटल सूत्र को प्रयोग करते हुए पैसे की मांग करना कानूनी तौर पर मना है ऐसा करने वाले लोग कानून की धारा 51 के तहत सजा के हकदार होंगे।

वहीं दूसरी तरफ अबू धाबी पुलिस का कहना है कि समाज से भीख मांगने के प्रथा को खत्म करने के लिए जनता भरपूर सहयोग करें भीख मांगने वाले लोगों के बारे में जानकारी टोल फ्री नंबर 999 प्रदान की जा सकती है।

Advertisement

पेशेवर भिखारियों के हवाले से पुलिस का कहना था कि विभाग की टीम के द्वारा एक ऐसी पेशेवर भिखारी को गिरफ्तार किया गया जो कि रोजाना अलग-अलग मस्जिदों के बाहर खड़े होकर भीख मांगती थी

इस औरत के बारे में शहर के एक नागरिक में सूचना दी जिसमें बताया गया कि औरत मालदार है और अपनी लग्जरी गाड़ी से आती जाती है और पैसे मांगती है।

Advertisement