Connect with us

Uncategorized

भारत के गुड़गांव में जुमा की नमाज़ को लेकर बवाल “देश छोड़ने का वक्त आ गया है”

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 10T121716.053

पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के इलाके गुड़गांव में वामपंथी के हिंदू के द्वारा जुम्मा की नमाज के दौरान नारेबाजी करने और जुमला कसने पर उतर आ रहे हैं। उसके साथ ही वह आए दिन नए-नए हथकंडे इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे कि नमाज पढ़ने वालों को ख़लल हो।

 

Advertisement

वामपंथी के हिंदुओं द्वारा स्पष्ट रूप से यह मांग की जा रही है कि मुसलमान उन सभी खाली पार्किंग, प्लॉट और स्थानीय निवास के आसपास खुली जगह पर नमाज पढ़ रहे हैं। इन पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए जहां पर वह बरसों से नमाज पढ़ते हुए आ रहे हैं।

thequint 2021 10 850cc656 122a 417f 98af b443698277fb pray

नई दिल्ली से कोई 15 मील की दूरी पर दक्षिण में स्थित गुड़गांव का इलाका विभिन्न छोटे-छोटे गांव पर आधारित होता था। लेकिन पिछले तीन दशकों में यह बहुत तेजी के साथ तरक्की करता हुआ एक कारोबारी इलाका बन चुका है।

हालांकि अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस इलाके में अब अजनबी बन का साया दिखाई देने लगा है।

Advertisement

1333661 1684562193

वेस्टर्न होटल के सामने वाले मैदान में हर शुक्रवार को नमाज पढ़ाई जाती है। लेकिन वामपंथी हिंदुओं की वजह से पिछले जुम्मा के दिन वहां पर खामोशी छाई हुई थी

अब्दुल नाम के एक व्यक्ति ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि यहां पर नमाज पढ़ना जान को जोखिम में डालने जैसा है।

1333651 1091680349

अब्दुल ने बताया कि पहले वह सरकार की तरफ से जुम्मा की नमाज के लिए आवंटित की गई जगह किंगडम ऑफ ड्रीम पार्क में नमाज पढ़ते थे लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल लोगों ने यह कहा है

Advertisement

कि वह यहां पर नमाज नहीं पढ़ सकते हैं आबादी में वृद्धि हो जाने के बाद गुड़गांव का इलाका इंडिया का 56 वा बड़ा शहर बन चुका है।

Advertisement