पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के इलाके गुड़गांव में वामपंथी के हिंदू के द्वारा जुम्मा की नमाज के दौरान नारेबाजी करने और जुमला कसने पर उतर आ रहे हैं। उसके साथ ही वह आए दिन नए-नए हथकंडे इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे कि नमाज पढ़ने वालों को ख़लल हो।
वामपंथी के हिंदुओं द्वारा स्पष्ट रूप से यह मांग की जा रही है कि मुसलमान उन सभी खाली पार्किंग, प्लॉट और स्थानीय निवास के आसपास खुली जगह पर नमाज पढ़ रहे हैं। इन पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए जहां पर वह बरसों से नमाज पढ़ते हुए आ रहे हैं।
नई दिल्ली से कोई 15 मील की दूरी पर दक्षिण में स्थित गुड़गांव का इलाका विभिन्न छोटे-छोटे गांव पर आधारित होता था। लेकिन पिछले तीन दशकों में यह बहुत तेजी के साथ तरक्की करता हुआ एक कारोबारी इलाका बन चुका है।
हालांकि अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस इलाके में अब अजनबी बन का साया दिखाई देने लगा है।
वेस्टर्न होटल के सामने वाले मैदान में हर शुक्रवार को नमाज पढ़ाई जाती है। लेकिन वामपंथी हिंदुओं की वजह से पिछले जुम्मा के दिन वहां पर खामोशी छाई हुई थी
अब्दुल नाम के एक व्यक्ति ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि यहां पर नमाज पढ़ना जान को जोखिम में डालने जैसा है।
अब्दुल ने बताया कि पहले वह सरकार की तरफ से जुम्मा की नमाज के लिए आवंटित की गई जगह किंगडम ऑफ ड्रीम पार्क में नमाज पढ़ते थे लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल लोगों ने यह कहा है
कि वह यहां पर नमाज नहीं पढ़ सकते हैं आबादी में वृद्धि हो जाने के बाद गुड़गांव का इलाका इंडिया का 56 वा बड़ा शहर बन चुका है।