Connect with us

Uncategorized

लीबिया के सभी सरकारी संस्थान आए संक’ट में, “राष्ट्रपति इलेक्शन है बेहद ज़रूरी”

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 31T172303.216

संयुक्त राष्ट्र के एक उच्च अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि वह लीबिया में इस साल जून तक चुनाव आयोजित कराने के लिए लगातार कोशिश किए जा रही है।

libya paris conference macron

न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सन 2011 में एक लंबे अरसे तक लीबिया पर शासन करने वाले राष्ट्रपति क़ज़ाफी के मारे जाने के बाद देश में अब तक चुनाव आयोजित नहीं किया जा सका है।

Advertisement

172689

संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष सलाहकार लिबिया स्टैफनी विलियम के द्वारा बताया गया कि फिलहाल यह बहुत ही मुमकिन है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के लीबिया के लिए बनाए गए 2020 के रोडमैप के तहत देश के 28 लाख वोटर जून तक अपने अधिकार इस्तेमाल कर लेंगे।

4000

तेल से मालामाल लीबिया में अंतरराष्ट्रीय कोशिशों से पिछले साल 24 दिसंबर तक की तारीख राष्ट्रपति इलेक्शन के लिए सुझाई गई है हालांकि इस पर अभी तक अमल नहीं किया जा सका है।

 

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष सलाहकार जिन्होंने वैश्विक संस्थान की तरफ से सन 2020 में लीबिया में अशांति को खत्म करने की कोशिश की थी ने बताया कि देश के संस्थान को स्थिर करने के लिए इलेक्शन बेहद जरूरी हो चुके हैं। उनका कहना है कि लीबिया के सभी संस्थान कानूनी हैसियत से संकट में आ चुके हैं।

Advertisement