Connect with us

Uncategorized

70 सालों से मस्जिद अल हराम के प्रांगण में शिक्षक और उपदेशक की हैसियत से इल्म और दीन की शिक्षा दे रहे आलिम उस्ताद शेख अबू जकरिया इंतेकाल

1356356 1434645440

सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा के जाने-माने शिक्षक शेख अबु ज़करिया अजीमाबादी का गुरुवार के दिन इंते का ल हो गया है। हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा शेख अबू जकरिया की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उनके लिए बेहतरीन शब्दों में श्रद्धांजलि पेश किया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब में अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शेख अबू जकरिया का पूरा नाम शेख शेख़ अबु जकरिया याह्या बिन अल शेख उस्मान बिन अल हुसैन अजीमाबादी मक्की था।

 

बता दें कि वह 70 सालों से मस्जिद अल हराम के प्रांगण में शिक्षक और उपदेशक की हैसियत से इल्म और दीन की शिक्षा दे रहे थे। हफ्ते के सातों दिन वह पढ़ाया करते थे।

Advertisement

 

हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि शेख अबू जकरिया 1377 हिजरी के मुताबिक 1957 से 1390 हिजरी के मुताबिक 1970 तक दारुल हदीस अल खिरिया मक्का मुकर्रमा में पढ़ा रहे थे। इसके बाद शेख अब्दुल्लाह बिन हमीद के द्वारा उन्हें अल हरम अल मकी स्कूल में पढ़ाने के लिए कहा गया।

 

Advertisement

प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि शेख अबू ज़करिया इस्लामी अकीदें हदीस मुबारक तफ़सीर और फीका के पाठ पढ़ाया करते थे। उनके हाथों विभिन्न आलिम तैयार हुए थे इनमें से कई ऐसे भी हैं जो कि इन दिनों मस्जिद अल हराम के स्कूल में शिक्षा दे रहे हैं।

Advertisement