सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा के जाने-माने शिक्षक शेख अबु ज़करिया अजीमाबादी का गुरुवार के दिन इंते का ल हो गया है। हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा शेख अबू जकरिया की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उनके लिए बेहतरीन शब्दों में श्रद्धांजलि पेश किया है।
सऊदी अरब में अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शेख अबू जकरिया का पूरा नाम शेख शेख़ अबु जकरिया याह्या बिन अल शेख उस्मान बिन अल हुसैन अजीमाबादी मक्की था।
बता दें कि वह 70 सालों से मस्जिद अल हराम के प्रांगण में शिक्षक और उपदेशक की हैसियत से इल्म और दीन की शिक्षा दे रहे थे। हफ्ते के सातों दिन वह पढ़ाया करते थे।
हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि शेख अबू जकरिया 1377 हिजरी के मुताबिक 1957 से 1390 हिजरी के मुताबिक 1970 तक दारुल हदीस अल खिरिया मक्का मुकर्रमा में पढ़ा रहे थे। इसके बाद शेख अब्दुल्लाह बिन हमीद के द्वारा उन्हें अल हरम अल मकी स्कूल में पढ़ाने के लिए कहा गया।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि शेख अबू ज़करिया इस्लामी अकीदें हदीस मुबारक तफ़सीर और फीका के पाठ पढ़ाया करते थे। उनके हाथों विभिन्न आलिम तैयार हुए थे इनमें से कई ऐसे भी हैं जो कि इन दिनों मस्जिद अल हराम के स्कूल में शिक्षा दे रहे हैं।