Connect with us

Uncategorized

सऊदी के बच्चो ने लिया WWE सुपरस्टार से ट्रेनिंग नहीं हिला पायेगा अब इनको कोई और

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 25T123417.134

WWE सुपरस्टार के द्वारा पिछले दिनों सऊदी छात्रों के लिए “बी ए स्टार” शीर्षक के साथ एक प्रशिक्षण अभ्यास में बताया गया है कि अगर कोई आपको तंग करता है या छेड़ता है तो किस तरह से आप अपना बचाव उस स्थिति में कर सकते हैं।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक रेसलर की मौजूदगी का फायदा उठाते हुए जनता के दारुल फकर स्कूल कक्षा 3 से लेकर 9 तक के करीब 60 लाख छात्र छात्राओं को इंटरनेशनल रेसलर से मुलाकात करने और उनसे सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जानने का मौका मिल सका।

Advertisement

सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी की तरफ से जद्दा में आयोजित किए जाने वाले रेसलिंग के मुकाबले के लिए यहां विश्व प्रसिद्ध रेसलर मौजूद हैं।3079946 1466960859

किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम पहुंचने पर रेसलिंग के लिए खास तौर पर मौजूद अमेरिका के अनाउंसर माइक रोम के द्वारा अपने खास अंदाज और आवाज से उन छात्र-छात्राओं को स्वागत किया गया।

अमेरिकी अनाउंसर के द्वारा विश्व प्रसिद्ध रेसलर और छात्रों का सुपर डोम में स्वागत करने के बाद दो सुपरस्टार की मौजूदगी में उन्हें तीन ग्रुप में विभाजित किया गया।1380416 843544057

विश्व प्रसिद्ध रेसलर के द्वारा छात्रों को रेसलिंग के विभिन्न युक्तियां को बताने और समझने में उनकी सहायता की गई।

Advertisement