फिलीपीन के कोस्ट गार्ड ने अपने अधिकारियों के यूनिफॉर्म में स्काफ को शामिल किए जाने की मंजूरी का ऐलान कर दिया गया है ताकि मुसलमान महिलाओं के लिए सेवा में भागीदारी को आसान बनाया जा सके।
ख्याल रहे कि फिलीपीन के कोस्ट गार्ड ने अपने अधिकारियों के यूनिफॉर्म में इसको शामिल किए जाने की मंजूरी का ऐलान कर दिया गया है ताकि मुसलमान महिलाओं के लिए सेवा में भागीदारी को आसान बनाया जा सके।
खयाल रहे के मुसलमान फिलिपिन के मुसलमान 11 करोड़ की आबादी के करीब 6% है। फिलीपींस के कोस्ट गार्ड में 1 हज़ार 850 मुसलमान अधिकारी हैं जिनमें से करीब 200 महिलाएं हैं।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जारी किए जाने वाले बयान में फोर्स का कहना था कि फिलिपिन कोस्ट गार्ड के द्वारा मुसलमान महिला अधिकारियों के यूनिफॉर्म में हिजाब शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह पॉलिसी पिछले हफ्ते अमल में लाए गए थे। बयान के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिलिपिन कोस्ट गार्ड में शामिल मुसलमान कम्युनिटी के द्वारा तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया है।
कम्युनिटी के सदस्य के द्वारा उम्मीद जाहिर की गई है कि हिजाब को बाकायदा तौर पर फिलिपिन कोस्ट गार्ड के यूनिफॉर्म में शामिल करने से मुसलमान महिलाओं के कोस्ट गार्ड में भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा।
कोस्ट गार्ड सर्विस के इमाम कप्तान ने पिछले साल हिजाब को यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाने का मशवरा दिया था। नेशनल कमिशन और मुस्लिम फिलीपींस के द्वारा स्वागत किया गया।