Connect with us

Uncategorized

फिलिपिन में मुसलमान महिला कोस्ट गार्ड को हिजाब पहनने की इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 24T103945.524 e1645679408874

फिलीपीन के कोस्ट गार्ड ने अपने अधिकारियों के यूनिफॉर्म में स्काफ को शामिल किए जाने की मंजूरी का ऐलान कर दिया गया है ताकि मुसलमान महिलाओं के लिए सेवा में भागीदारी को आसान बनाया जा सके।

ख्याल रहे कि फिलीपीन के कोस्ट गार्ड ने अपने अधिकारियों के यूनिफॉर्म में इसको शामिल किए जाने की मंजूरी का ऐलान कर दिया गया है ताकि मुसलमान महिलाओं के लिए सेवा में भागीदारी को आसान बनाया जा सके।

Advertisement

1363721 1614657826

खयाल रहे के मुसलमान फिलिपिन के मुसलमान 11 करोड़ की आबादी के करीब 6% है। फिलीपींस के कोस्ट गार्ड में 1 हज़ार 850 मुसलमान अधिकारी हैं जिनमें से करीब 200 महिलाएं हैं।

 

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जारी किए जाने वाले बयान में फोर्स का कहना था कि फिलिपिन कोस्ट गार्ड के द्वारा मुसलमान महिला अधिकारियों के यूनिफॉर्म में हिजाब शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है।

Advertisement

 

बताया जा रहा है कि यह पॉलिसी पिछले हफ्ते अमल में लाए गए थे। बयान के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिलिपिन कोस्ट गार्ड में शामिल मुसलमान कम्युनिटी के द्वारा तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया है।

 

Advertisement

कम्युनिटी के सदस्य के द्वारा उम्मीद जाहिर की गई है कि हिजाब को बाकायदा तौर पर फिलिपिन कोस्ट गार्ड के यूनिफॉर्म में शामिल करने से मुसलमान महिलाओं के कोस्ट गार्ड में भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा।

 

कोस्ट गार्ड सर्विस के इमाम कप्तान ने पिछले साल हिजाब को यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाने का मशवरा दिया था। नेशनल कमिशन और मुस्लिम फिलीपींस के द्वारा स्वागत किया गया।

Advertisement