Connect with us

Uncategorized

गल्फ कप की मेज़बानी से बरसो दूर रहे इराक़ को मौका मिलने पर लगी इतनी भीड़ की , होगया सबसे बड़ा उलट फेर

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 25T094237.116

इराक में अरेबियन गल्फ कप फुटबॉल के फाइनल से पहले स्टेडियम में बेहद भगदड़ मच गई जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौ,त हो गई जबकि अनगिनत लोग बुरी तरह से ज,ख्मी हो गए

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार के दिन इराक शहर के बसरा के स्टेडियम में बेहद अफसोस जनक घटना पेश आई।

Advertisement

अस्पताल और सेक्युरिटी सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि भगदड़ होने के बाद एक व्यक्ति को मुर्दा हालत में जबकि लगभग 60 लोगों को ज,ख्मी हालत में वहां से निकाला गया है।

1678971 920400200

 

अधिकारियों के द्वारा स्टेडियम के दरवाजे बंद कर दिए गए थे हालांकि मैच को स्थगित कर दिया गया। भगदड़ हो जाने के बाद इराक फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा फैसला लिया गया कि मैच शेड्यूल के मुताबिक आयोजित किया जाएगा।

1678976 2120425061

 

बता दें कि अरेबियन गल्फ कप का फाइनल इराक और ओमान के बीच में खेला जा रहा है। इराक की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बसरा स्टेडियम में गुंजाईश से भी ज्यादा प्रशंषकों की भीड़ हो जाने के बाद अल मीना स्टेडियम को भी खोल दिया गया है।

फुटबॉल के प्रशंसकों के लिए शहर में दर्जनों बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं जहां का सीधा प्रसारण कर दिया गया है।

एक लंबे अरसे से वैश्विक मुकाबलों की मेजबानी से दूर रहने वाले इराक में गल्फ कप की मेजबानी को बेहद ही महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान ही इराक के अधिकारियों के द्वारा नाकाफी इंतेजाम पर शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है।

Advertisement

मैच शाम को 5:00 सेड्यूल किया गया था। जबकि दिन की शुरुआत पर ही हजारों की तादाद में फुटबॉल मैच के प्रशंसकों की भीड़ इराक के दक्षिणी शहर बसरा के स्टेडियम के बाहर जमा हो चुकी थी।

आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक हजारों लोग बिना टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान अफसोस जनक घटना सामने आई

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हजारों लोग स्टेडियम के बाहर जमा हुए हैं और अंदर जाने की कोशिश करते हुए नजर आए।

Advertisement