इराक में अरेबियन गल्फ कप फुटबॉल के फाइनल से पहले स्टेडियम में बेहद भगदड़ मच गई जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौ,त हो गई जबकि अनगिनत लोग बुरी तरह से ज,ख्मी हो गए
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार के दिन इराक शहर के बसरा के स्टेडियम में बेहद अफसोस जनक घटना पेश आई।
अस्पताल और सेक्युरिटी सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि भगदड़ होने के बाद एक व्यक्ति को मुर्दा हालत में जबकि लगभग 60 लोगों को ज,ख्मी हालत में वहां से निकाला गया है।
अधिकारियों के द्वारा स्टेडियम के दरवाजे बंद कर दिए गए थे हालांकि मैच को स्थगित कर दिया गया। भगदड़ हो जाने के बाद इराक फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा फैसला लिया गया कि मैच शेड्यूल के मुताबिक आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि अरेबियन गल्फ कप का फाइनल इराक और ओमान के बीच में खेला जा रहा है। इराक की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बसरा स्टेडियम में गुंजाईश से भी ज्यादा प्रशंषकों की भीड़ हो जाने के बाद अल मीना स्टेडियम को भी खोल दिया गया है।
फुटबॉल के प्रशंसकों के लिए शहर में दर्जनों बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं जहां का सीधा प्रसारण कर दिया गया है।
एक लंबे अरसे से वैश्विक मुकाबलों की मेजबानी से दूर रहने वाले इराक में गल्फ कप की मेजबानी को बेहद ही महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान ही इराक के अधिकारियों के द्वारा नाकाफी इंतेजाम पर शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है।
मैच शाम को 5:00 सेड्यूल किया गया था। जबकि दिन की शुरुआत पर ही हजारों की तादाद में फुटबॉल मैच के प्रशंसकों की भीड़ इराक के दक्षिणी शहर बसरा के स्टेडियम के बाहर जमा हो चुकी थी।
आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक हजारों लोग बिना टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान अफसोस जनक घटना सामने आई
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हजारों लोग स्टेडियम के बाहर जमा हुए हैं और अंदर जाने की कोशिश करते हुए नजर आए।