Connect with us

Uncategorized

 सऊदी अरब से खबर आ रही है कि अब सऊदी महिलाएं मदीना में चलाएंगी बेहद हाई स्पीड वाली हरम ट्रेन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 07T163354.600

सऊदी अरब से खबर आ रही है कि सऊदी महिलाएं अब देश में हरम एक्सप्रेस ट्रेन को भी चलाते हुए नजर आ सकेंगी।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार के दिन सऊदी रेलवे पॉलिटेक्निक के द्वारा यह ऐलान किया गया था कि हरम एक्सप्रेस ट्रेन लीडर्स प्रोग्राम में ट्रेनिंग के लिए सऊदी महिलाएं रजिस्ट्रेशन के लिए शुरुआत कर चुकी है।

 

इस प्रोग्राम के तहत महिलाएं जो ग्रैजुएट्स हैं ऐसे पुरुषों जो की ग्रेजुएट हैं, के साथ मिलकर काम करेंगी जिनको पिछले प्रोग्राम में ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

Advertisement

1333961 233707922

हरम एक्सप्रेस सऊदी अरब के हाई स्पीड ट्रेन सर्विस है जो कि मक्का और मदीना के बीच में चलने वाली है और यह उम्मीद की जा रही है कि सालाना 6 करोड यात्री इस ट्रेन के जरिए से लाभ उठा सकेंगे।

महिलाओं के लिए प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन इस महीने की 13 तारीख तक खुली हुई है और रेलवे पॉलिटेक्निक की वेबसाइट के जरिए से इसमें प्रवेश लिया जा सकता है।

screen grab saudi railway1

इस प्रोग्राम के लिए चुने जाने वाले लोगों को करीब 1 साल तक के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर इसके बाद हाई स्पीड ट्रेन योजना चलाने वाली कंपनी में नौकरी करने का अधिकार भी मुमकिन हो सकेगा।

Advertisement

e12c0517 5afe 45ae 957a 8114696397c4

 

सऊदी रेलवे पॉलिटेक्निक के जनरल मैनेजर अब्दुल अजीज अल सुगीर ने कहा है कि प्रशिक्षण प्रोग्राम की जरूरत फरवरी के मध्य में जद्दा में कर दी जाएगी जिसमें प्रैक्टिकल प्रशिक्षण के लिए रेल प्रोजेक्ट की वर्कशीट तैयार है।

Advertisement