Connect with us

Uncategorized

विदेशी बसों और ट्रकों के लिए सऊदी में लगाई गई नई पाबंदियां

1333746 718666569

पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा देश में आने वाले लोगों और यहां से गुजरने वाले विदेशी ट्रकों और बसों से संबंधित आवाजाही की प्रक्रिया को निर्धारित कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अख़बार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि नई प्रक्रिया के मुताबिक इस मामले को सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि सऊदी बसों और ट्रकों को प्राथमिकता के आधार पर आवाजाही की सेवा पेश करने का अवसर दिया जाएगा।

 

Emirates SkyCargo MAN ATC

इस बात की व्यवस्था की गई है कि आंतरिक और विदेशी बसों और ट्रकों के बीच में प्रतियोगी माहौल बना हो देश में ट्रकों और बसों के हवाले से निवेश के आकर्षक माहौल स्थापित हो सके और आवाजाही की सेवा को महफूज बनाया जा सके।

Advertisement

 

2 truck 2

पब्लिक अथॉरिटी का कहना है कि अथॉरिटी के द्वारा बसों और ट्रकों पर मॉडल की पाबंदी लगाई गई है ताकि सामान को ट्रांसफर करने और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने की कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट पैदा ना हो सके

और आवाजाही के काम की गुणवत्ता बनी रहे।

Advertisement

 

अथॉरिटी के द्वारा इस बात की ओर संकेत किया गया है कि विदेशी बसों और ट्रकों पर यह पाबंदी लगाई गई है कि वह अपने वापसी के सफर में या देश से सामान और यात्रियों को ले जाने के हामिल होंगे। जिस सरहदी चेक पोस्ट से वह सऊदी अरब पहुंचे होंगे दोबारा भी उन्हें उसी चेकपोस्ट से होकर गुजरना होगा।

Advertisement