Connect with us

Uncategorized

सऊदी अरब में क्या रहेगा मौसम का हाल ?

1327286 926251229

सऊदी अरब में मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल्लाह अल मसनद ने हाल ही में बयान जारी करते हुए बताया कि रियाद के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ अल हेसा, दम्माम हाइल और मदीना मुनव्वरा में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि मौसम के हालात का मुआयना करने के बाद यह मालूम होता है कि संबंधित इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे इसके अलावा बारिश होने की भी उम्मीद की जा रही है।

 

वहीं दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञ अब्दुल अजीज अल हुसैनी का कहना है कि फज़ीर के वक़्त कसीम, शिकरा और अल मोहमल के इलाके में गरज चमक होती रहेगी और इसके साथ बारिश भी होगी।

Advertisement

 

इधर रियाद के उत्तर में हरिमिला और शिकरा में मध्यम स्तर की बारिश हुई है जिसकी वजह से आसपास के अलावा वादियों में भी पानी भर गया है। मौसम विभाग के द्वारा भविष्यवाणी करते हुए बताया गया है कि तबूक, अल जूफ, उत्तरी सीमा, हाईल, कसीम, और रियाद में आज भी बारिश होगी।

 

Advertisement

संबंधित इलाकों में तापमान में स्पष्ट कमी महसूस की जाएगी रात के वक्त ठंडी हवाएं चलेंगी। विभाग के द्वारा बताया गया है कि असीर, मक्का मुकर्रमा और बहा के इलाकों में भी बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।


इसके अलावा मदीना मुनव्वरा में आज बादल छाए रहेंगे जिसकी वजह से दृष्टि प्रभावित हो सकती है विभाग के द्वारा बताया गया है कि मदीना मुनव्वरा के अल हिनाकिया और अल सविद्रा कमिश्नरी में 4:00 बजे असर तक धुंध छाई रहेगी।

Advertisement