सऊदी अरब में मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल्लाह अल मसनद ने हाल ही में बयान जारी करते हुए बताया कि रियाद के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ अल हेसा, दम्माम हाइल और मदीना मुनव्वरा में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि मौसम के हालात का मुआयना करने के बाद यह मालूम होता है कि संबंधित इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे इसके अलावा बारिश होने की भी उम्मीद की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञ अब्दुल अजीज अल हुसैनी का कहना है कि फज़ीर के वक़्त कसीम, शिकरा और अल मोहमल के इलाके में गरज चमक होती रहेगी और इसके साथ बारिश भी होगी।
इधर रियाद के उत्तर में हरिमिला और शिकरा में मध्यम स्तर की बारिश हुई है जिसकी वजह से आसपास के अलावा वादियों में भी पानी भर गया है। मौसम विभाग के द्वारा भविष्यवाणी करते हुए बताया गया है कि तबूक, अल जूफ, उत्तरी सीमा, हाईल, कसीम, और रियाद में आज भी बारिश होगी।
संबंधित इलाकों में तापमान में स्पष्ट कमी महसूस की जाएगी रात के वक्त ठंडी हवाएं चलेंगी। विभाग के द्वारा बताया गया है कि असीर, मक्का मुकर्रमा और बहा के इलाकों में भी बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।
इसके अलावा मदीना मुनव्वरा में आज बादल छाए रहेंगे जिसकी वजह से दृष्टि प्रभावित हो सकती है विभाग के द्वारा बताया गया है कि मदीना मुनव्वरा के अल हिनाकिया और अल सविद्रा कमिश्नरी में 4:00 बजे असर तक धुंध छाई रहेगी।