Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में सभी डिलीवरी बॉय को आमदनी के अतिरिक्त 3,000 रियाल महीना देने का निर्णय

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 11T141128.677

होम डिलीवरी एप्लीकेशन में काम करने वाले सऊदी अरब के नौजवानों को महीने का 3,000 मदद के तौर पर दिया जाएगा।

boy fm

सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक संचार कम्युनिकेशन अथॉरिटी के द्वारा ह्यूमन रिसोर्सेज और ह्यूमन रिसोर्स मंत्रालय के साथ अनुबंध किया गया है।

Advertisement

ecdc91212277a2cd06cc4ecc97c38cd0

अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में होम डिलीवरी की रजिस्टर्ड एप्लीकेशन में काम करने वाले नौजवानों को के स्रोत में बेहतरी लाने के लिए काम किया जाएगा।

1295976 950690384

इसके लिए जरूरी है कि मासिक सहायता हासिल करने वाले युवा केवल रजिस्टर्ड एप्लीकेशन के तहत ही काम करते हों और उन्होंने ह्यूमन रिसोर्सेज मंत्रालय से स्वतंत्र रूप से काम करने का परमिट ले रखा हो।

210616074426KYSH

अथॉरिटी के द्वारा यह भी कहा गया है कि मासिक सहायता होम डिलीवरी की एक निर्धारित तादाद को पूरी करने के बाद ही दी जाएगी। अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में होम डिलीवरी के क्षेत्र तेजी के साथ विकास कर रहा है जिसने कि सऊदी अरब के नौजवानों को इसमें लगातार काम करने या फिर खाली वक्त में अतिरिक्त आमदनी का जरिया बनाने के तौर पर आकर्षित कर रहा है।

Advertisement