सऊदी अरब के आने वाले मार्च में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रदर्शनी में तैयारियां फिलहाल जारी हैं। किंग सलमान की सरपरस्ती में इस प्रदर्शनी का आयोजन जनरल अथॉरिटी फॉर मिलट्री इंडस्ट्री कर रही है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी देश में पहली बार आयोजित होने वाली है।
यह प्रदर्शनी 6 से 9 मार्च 2022 के दौरान रियाद में आयोजित की जाएगी शांति और सुरक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह एक प्रकाश साबित होगी।
सऊदी अरब के संबंधित मंत्रालयों औऱ एजेंसी प्रदर्शन की तैयारी में पूरी तरह से शामिल है सरकारी और प्राइवेट स्ट्रेटजी संस्थान अपने कैम्प लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि सऊदी नेतृत्व चाहते हैं कि साल 2030 के आने तक सऊदी अरब खर्चो का 50% आन्तरिक देश खर्च करें।
जनरल अथॉरिटी फ़ॉर मिलिट्री इंडस्ट्री के गवर्नर का कहना था कि हथियार के प्रदर्शन सुरक्षा और शांति के क्षेत्र में फैसला लेने वाला विशेषज्ञों और हथियार बनाने वालों के लिए इंटरनेशनल प्लेटफार्म के तौर पर काम करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी 8 लाख़ वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर होने वाली है और इसमें शांति और सुरक्षा के क्षेत्र से जुड़े करीब 100 कंपनियों के बाद 800 से भी ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे।