अमीरात एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि वह कोरोना महामारी के प्रभाव से बहाली की तरफ बढ़ रहे हैं और इस साल की दूसरी छमाही के दौरान इसमें होने वाले घाटे में कमी देखी गई है।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के एयरलाइन को अप्रैल से सितंबर तक करीब एक अरब 60 करोड़ के घाटे को बर्दाश्त करना पड़ा है जबकि साल 2020 में इसी अवधि के दौरान करीब 3 अरब 40 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था।
कंपनी के सीईओ शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि देश की तरफ से पाबंदियों के कम हो जाने के बाद से पूरे ग्रुप के काम में बेहतरी आ चुकी है। उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि काम में बेहतरी की रफ्तार गर्मियों के मौसम के दौरान बढ़ गई है सर्दियों के मौसम भी लगातार जारी हैं और आगे तक जारी रहेंगे।
साल दर साल रेवेन्यू 86% तक बढ़ा है और यात्रियों की तादाद में करीब 319% की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह से एयरलाइन के द्वारा कार्गो के मैदान में भी महामारी से पहले वाली स्थिति को 90% तक हासिल कर लिया गया है। एयरलाइन को दुबई की सरकार की तरफ से बिलियन डॉलर की मदद दिए गए थे।
जून में एयरलाइन के पहले सालाना नुकसान के ऐलान किए गए थे जो कि 30 साल में पहली बार ऐसा हुआ था क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से कंपनी को संचालन बंद करना पड़ गया था। शेख अहमद कहते हैं कि हालांकि पूरे तौर पर बहाल होने में अभी भी कुछ वक्त लग सकता है लेकिन हम इस की तरफ बढ़ रहे हैं और जल्द ही महामारी से पहले वाले हालात पर पहुंच चुके होंगे।