Connect with us

Saudi Arab

अमीरात एयरलाइंस जल्द ही पहुंचेगा महामारी से पहले वाली स्थिति में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T135341.648

अमीरात एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि वह कोरोना महामारी के प्रभाव से बहाली की तरफ बढ़ रहे हैं और इस साल की दूसरी छमाही के दौरान इसमें होने वाले घाटे में कमी देखी गई है।

1920 dsc 7247

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के एयरलाइन को अप्रैल से सितंबर तक करीब एक अरब 60 करोड़ के घाटे को बर्दाश्त करना पड़ा है जबकि साल 2020 में इसी अवधि के दौरान करीब 3 अरब 40 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था।

Advertisement

 

कंपनी के सीईओ शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि देश की तरफ से पाबंदियों के कम हो जाने के बाद से पूरे ग्रुप के काम में बेहतरी आ चुकी है। उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि काम में बेहतरी की रफ्तार गर्मियों के मौसम के दौरान बढ़ गई है सर्दियों के मौसम भी लगातार जारी हैं और आगे तक जारी रहेंगे।

emirates boeing 777 300er flying above sea

साल दर साल रेवेन्यू 86% तक बढ़ा है और यात्रियों की तादाद में करीब 319% की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह से एयरलाइन के द्वारा कार्गो के मैदान में भी महामारी से पहले वाली स्थिति को 90% तक हासिल कर लिया गया है। एयरलाइन को दुबई की सरकार की तरफ से बिलियन डॉलर की मदद दिए गए थे।

Advertisement

 

cabin crew on board wearing ppe
जून में एयरलाइन के पहले सालाना नुकसान के ऐलान किए गए थे जो कि 30 साल में पहली बार ऐसा हुआ था क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से कंपनी को संचालन बंद करना पड़ गया था। शेख अहमद कहते हैं कि हालांकि पूरे तौर पर बहाल होने में अभी भी कुछ वक्त लग सकता है लेकिन हम इस की तरफ बढ़ रहे हैं और जल्द ही महामारी से पहले वाले हालात पर पहुंच चुके होंगे।

Advertisement