Connect with us

Saudi Arab

डायरेक्ट फ्लाइट्स में 60000 से ज्यादा नगद और जेवर रखने पर तुरंत कस्टम विभाग को करे सूचित

ezgif.com gif maker 69

सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा हवाई कंपनियों से कहा गया है कि वह अपने यात्रियों को देश में कस्टम कानून के बारे में सूचित करते रहें।

 

Advertisement

इस हवाले से सिविल एविएशन का कहना है कि देश में आने जाने वाले यात्रियों पर अनिवार्य के अपने पास मौजूद 60 हज़ार रियाल से ज्यादा नकद या जेवर होने की स्थिति में कस्टम अधिकारियों को इस बारे में सूचित करें।

1121306 531853864

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल एविएशन का कहना है कि यात्रियों के लिए जारी किए गए निर्देशों की पाबंदी करते हुए पहले अधिकारियों से संपर्क करके अपने पास मौजूद निर्धारित सीमा से ज्यादा रकम और ज़ेवर के बारे में सूचित करें।

1121311 507249182

सऊदी अरब के यात्री कानून के तहत यात्रियों के लिए नकद रकम और सोने के जेवर की अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी गई है। इससे ज्यादा रकम या कीमती धातु लाने और ले जाने की स्थिति में कस्टम अधिकारियों को सूचित करना जरूरी बताया गया है।

Advertisement

1384581 1496343915

खयाल रहे कि सऊदी सरकार की तरफ से इस बारे में पाबंदी लगाई गई है कि किसी भी यात्री के पास समग्र तौर पर 60 हज़ार रियाल से ज्यादा रकम या कीमती जेवर की मौजूदगी की स्थिति में कस्टमर अधिकारी से संपर्क करें इसका फायदा रजिस्ट्रेशन करवाएं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *