Connect with us

Saudi Arab

सोमवार, 20 जून को डॉलर और सऊदी रियाल सहित अन्य विदेशी करेंसी रुपये के मुकाबले रहा कुछ इस प्रकार

1493106 100421595 1

बीते रविवार के बाद जब सोमवार को बाजार खुला तो सप्ताह के पहले दिन पाकिस्तान में इंटरबैंक बाजारों में रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती पहले की तरह ही जारी रही

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से सोमवार को जारी इंटरबैंक एक्सचेंज रेट लिस्ट के मुताबिक डॉलर 20 पैसे की तेजी के साथ 209.95 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

वही शुक्रवार को पिछले कारोबारी सप्ताह के अंत में डॉलर रुपये के मुकाबले 208.75 रुपये पर बंद हुआ था। इंटरबैंक मार्केट में सऊदी रियाल की कीमत 55.95 रुपये, यूएई दिरहम की 57.16 रुपये, कुवैती दिनार की 684.07 रुपये, ओमानी रियाल की 546.05 रुपये और बहरीन के दिनार की 556.92 रुपये थी।

खुले बाजार में भी अमेरिकी डॉलर की तेजी रही, जिसके बाद अमेरिकी मुद्रा का खरीद-बिक्री मूल्य क्रमश: 211 रुपये और 213 रुपये रहा।

सऊदी रियाल का खरीद मूल्य 55.9 और बिक्री मूल्य 56.6 था जबकि यूएई दिरहम का खरीद मूल्य 57.3 और बिक्री मूल्य 58.2 था।

Advertisement