एक छात्र के द्वारा बस के अन्दर खाने पीने के सामान से सजी हुई ट्रे को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप और तसवीर शेयर किया गया है जो कि देखते ही देखते काफी ज़्यादा वायरल हो गयी हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बस ड्राइवर आयद के द्वारा बताया गया है कि वह नागरिक सुरक्षा में कर्मचारी थे और रिटायर ही गए थे। रिटायर हो जाने के बाद उन्होने सोचा कि खाली बैठने से बेहतर है कि कुछ काम किया जाए इसलिए उन्होंने बस ड्राइवर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया की वह करीब दस सालों से छात्रों को खाने पीने की चीज़ें मुफ्त में दिया करते हैं।वह बताते हैं किउनके दिमाग मे यह ख्याल इसलिए आया
क्योंकि घर से लेकर यूनिवर्सिटी तक का फासला 65 किलोमीटर के लगभग का है। छात्रों को सुबह 7 बजे ही अपने घरों से निकलना पड़ता है।
वह कहते हैं कि उन्होंने अपने घर मे ही अपनी बेटी को देखा हुआ है कि वह सुबह के 7 बजे घर से निकल जाती है जबकि उसे लौटने में शाम के 4 बज जाते हैं।
उसने देखा है कि बच्चों के अन्दर बहुत जज़्बा है यही सब देखकर उन्होंने को मुफ्त में खाने पीने की सुविधा देने का फैसला किया।