सऊदी अरब में अब ट्रैफिक अधिकारी तवाक्कलना एप्लिकेशन पर ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकेंगे। सऊदी में रहने वाले स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले प्रवासी सभी तवककलना एप्लीकेशन के जरीए ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकेंगे।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा आंतरिक मंत्रालय और ऐबशार प्लेटफार्म के सहयोग के साथ नई सुविधा प्रदान की जा रही है इसे “रुख़स्ता फ़ी जवालिक” (ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल में) नाम दिया गया है।
अब तक स्थानीय नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने साथ रखना पड़ता था बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लोग ड्राइविंग नहीं कर पाते थे क्योंकि किसी भी वक्त ट्रैफिक अधिकारियों के द्वारा इसे चेक करने की मांग की जा सकती थी। अब यह जरूरी नहीं रह गया है अब तवककलना एप्लीकेशन के जरिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस को चेक कराया जा सकता है।
याद रहे कि तवककलना एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद 21 मिलियन तक पहुंच चुकी है गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में ट्रैफिक विभाग के द्वारा ऐबशार पीपल और तवककलना एप्लीकेशन पर ई ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया था हालांकि यह कहा गया था कि अधिकारियों की मांग किए जाने पर ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की जरूरत होगी।