Connect with us

Saudi Arab

रेंट ई कार पर दिसम्बर से होगी इलेक्ट्रॉनिक एग्रिमेंट की पाबन्दी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T164726.264

सऊदी अरब के पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा रेंट की ई कार एजेंसियों से कहा गया है कि 1 दिसंबर से यूनिफॉर्म इलेक्ट्रिक एग्रीमेंट की पाबंदी खत्म कर दी जाएगी।

default

ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक एजेंसियों से नकल ई गेट की ताजीर सर्विस के जरिए से गाड़ियों को किराए पर हासिल किया जा सकेगा।

Advertisement

Yellow blue circuit MEng EE

देश के विभिन्न इलाकों में बी श्रेणी में शामिल सभी रेंट ई कार एजेंसियों के लिए जरूरी है कि 1 दिसंबर 2021 से यूनिफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक एग्रीमेंट पर अमल करना शुरू कर दें।

pcb3

पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा इससे पहले ये ऐलान किया गया था कि सी औऱ डी श्रेणी में शामिल रेंट ई कार एजेंसी पहले और दूसरे चरण में निर्धारित किए गए नियमों की पाबंदी करें अथॉरिटी के द्वारा ई श्रेणी में शामिल एजेंसियों के लिए चौथे चरण की शुरुआत का ऐलान बाद में किया जाएगा।

 

Advertisement

अथॉरिटी का कहना है कि यूनिफॉर्म ई एग्रीमेंट की खूबियां यह है कि एक खूबी तो यह है कि यह सभी कानूनी प्रावधान और आवश्यकताओं को कवर किए हुए है।

 

दूसरा फायदा यह होगा कि इसकी बदौलत गाड़ी को किराए पर लेने और देने वाले दोनों पार्टीयों के अधिकारों की सुरक्षा में मदद मिल सकेगी।

Advertisement