सऊदी अरब के पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा रेंट की ई कार एजेंसियों से कहा गया है कि 1 दिसंबर से यूनिफॉर्म इलेक्ट्रिक एग्रीमेंट की पाबंदी खत्म कर दी जाएगी।
ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक एजेंसियों से नकल ई गेट की ताजीर सर्विस के जरिए से गाड़ियों को किराए पर हासिल किया जा सकेगा।
देश के विभिन्न इलाकों में बी श्रेणी में शामिल सभी रेंट ई कार एजेंसियों के लिए जरूरी है कि 1 दिसंबर 2021 से यूनिफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक एग्रीमेंट पर अमल करना शुरू कर दें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा इससे पहले ये ऐलान किया गया था कि सी औऱ डी श्रेणी में शामिल रेंट ई कार एजेंसी पहले और दूसरे चरण में निर्धारित किए गए नियमों की पाबंदी करें अथॉरिटी के द्वारा ई श्रेणी में शामिल एजेंसियों के लिए चौथे चरण की शुरुआत का ऐलान बाद में किया जाएगा।
अथॉरिटी का कहना है कि यूनिफॉर्म ई एग्रीमेंट की खूबियां यह है कि एक खूबी तो यह है कि यह सभी कानूनी प्रावधान और आवश्यकताओं को कवर किए हुए है।
दूसरा फायदा यह होगा कि इसकी बदौलत गाड़ी को किराए पर लेने और देने वाले दोनों पार्टीयों के अधिकारों की सुरक्षा में मदद मिल सकेगी।