सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा जद्दा में अतिदेय खाद्य सामग्री 14 टन ज़ब्त कर ली गई है। अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा जद्दा के साथ-साथ विभिन्न इलाकों में जांच अभियान जोरो शोरो से चलाए जा रहे हैं।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि जद्दा के गोदामों में इस तरह की सामग्री और कानून के खिलाफ खाद्य सामग्री इकट्ठा किए गए थे।
बताया गया कि खाने पीने की कुछ ऐसे सामग्रियां भी गोदाम में दिखाई दिए हैं जिन पर की उनके इस्तेमाल के काबिल ना होने की निशानियां साफ तौर पर नजर आ रही थी यानी कि इन सामग्रियों की एक्सपायरी डेट आ चुकी थी।
खाने-पीने की सामग्री ऐसी जगह पर इकट्ठे की गई थी जहां पर टेंपरेचर बहुत ही ज्यादा था और उनमें बैक्टीरिया पैदा हो चुका था।
सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा बताया गया कि इन गोदामों में सफाई बिल्कुल भी नहीं थी बल्कि यहां पर काफी ज्यादा गंदगी थी। गोदामों में मौजूद ऐसी सामग्री आदि जप्त की गई है जो कि इस्तेमाल करने के लायक ही नहीं थी इसके मालिकों को कानूनी कार्रवाई करने के लिए बुलाया गया।
सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा ग्राहकों से अपील करते हुए कहा गया है कि वह जब भी किसी भी जगह पर कानून के खिलाफ खाने पीने की चीजों को देखें तो तुरंत ही 1999 पर संपर्क करें।