Connect with us

Saudi Arab

जद्दा में 14 टन से भी ज़्यादा बिगड़ी हुई खाद्य सामग्री जब्त की गई, खरीदने से पहले यह चेक करें

file 19 1429725150237824000

सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा जद्दा में अतिदेय खाद्य सामग्री 14 टन ज़ब्त कर ली गई है। अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा जद्दा के साथ-साथ विभिन्न इलाकों में जांच अभियान जोरो शोरो से चलाए जा रहे हैं।

1224831 2000197943

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि जद्दा के गोदामों में इस तरह की सामग्री और कानून के खिलाफ खाद्य सामग्री इकट्ठा किए गए थे।

Advertisement

1857914 780x470 1

बताया गया कि खाने पीने की कुछ ऐसे सामग्रियां भी गोदाम में दिखाई दिए हैं जिन पर की उनके इस्तेमाल के काबिल ना होने की निशानियां साफ तौर पर नजर आ रही थी यानी कि इन सामग्रियों की एक्सपायरी डेट आ चुकी थी।

खाने-पीने की सामग्री ऐसी जगह पर इकट्ठे की गई थी जहां पर टेंपरेचर बहुत ही ज्यादा था और उनमें बैक्टीरिया पैदा हो चुका था।

2804466 133863009

सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा बताया गया कि इन गोदामों में सफाई बिल्कुल भी नहीं थी बल्कि यहां पर काफी ज्यादा गंदगी थी। गोदामों में मौजूद ऐसी सामग्री आदि जप्त की गई है जो कि इस्तेमाल करने के लायक ही नहीं थी इसके मालिकों को कानूनी कार्रवाई करने के लिए बुलाया गया।

Advertisement

 

2804461 1194729659सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा ग्राहकों से अपील करते हुए कहा गया है कि वह जब भी किसी भी जगह पर कानून के खिलाफ खाने पीने की चीजों को देखें तो तुरंत ही 1999 पर संपर्क करें।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *