Connect with us

Saudi Arab

सऊदी बाज़ फेस्टिवल का हुआ समापन, केवल आखरी दिनों में हुआ 43 लाख़ रियाल से ज़्यादा का कारोबार

Facebo021 09 07T111844.761

सऊदी अरब रियाद में आयोजित होने वाले फाल्कुन नीलामी फेस्टिवल का समापन हो चुका है

खबरों की माने तो इस के आखिरी दिन में करीब 20 लाख रियाल का कारोबार किया गया है।

Advertisement

सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी की खबरों के मुताबिक इस नीलामी में सबसे महंगे बाज़ को सबसे आखिरी दिन में बेचा गया है

1220436 1747364371 1

इस विशेष बाज की कीमत तकरीबन 17 लाख 50 हज़ार रियाल थी।

5f7ce95079908
इस बाज़ को अमेरिका के फॉर्म में पाला गया है और इस बाज़ की लंबाई करीब 16 .50 इंच बताई गई है।

जबकि इसका वजन 980 ग्राम था। बताया गया कि जब इस बात की नीलामी की जा रही थी तो लगातार बोलियां लगती रही इसकी बोली लगाने के लिए बहुत सारे लोग मौजूद थे

Advertisement

1855560

इस वजह से ही इसकी कीमत बढ़ती रही यहां तक की कीमत बढ़ते बढ़ते इतने आगे चली गयी कि फिर आखरी कीमत पर बोली लगना बंद हो गई।

प्रशासन के द्वारा बताया गया कि पिछले 2 दिनों के दौरान समग्र तौर पर करीब 43 लाख 86 हजार रियाल का कारोबार किया गया है।M 07968image story

ध्यान रहे कि इस साल फाल्कुन क्लब के तहत सबसे पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीलामी मेला लगाया गया जिसको की इस साल 2021 में 5 अगस्त को शुरू किया गया था। इस बाज़ फेस्टिवल में करीब 14 देशों से बाज़ को पालने वाले संस्थानों को शामिल कराया गया था।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *