सऊदी अरब रियाद में आयोजित होने वाले फाल्कुन नीलामी फेस्टिवल का समापन हो चुका है
खबरों की माने तो इस के आखिरी दिन में करीब 20 लाख रियाल का कारोबार किया गया है।
सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी की खबरों के मुताबिक इस नीलामी में सबसे महंगे बाज़ को सबसे आखिरी दिन में बेचा गया है
इस विशेष बाज की कीमत तकरीबन 17 लाख 50 हज़ार रियाल थी।
इस बाज़ को अमेरिका के फॉर्म में पाला गया है और इस बाज़ की लंबाई करीब 16 .50 इंच बताई गई है।
जबकि इसका वजन 980 ग्राम था। बताया गया कि जब इस बात की नीलामी की जा रही थी तो लगातार बोलियां लगती रही इसकी बोली लगाने के लिए बहुत सारे लोग मौजूद थे
इस वजह से ही इसकी कीमत बढ़ती रही यहां तक की कीमत बढ़ते बढ़ते इतने आगे चली गयी कि फिर आखरी कीमत पर बोली लगना बंद हो गई।
प्रशासन के द्वारा बताया गया कि पिछले 2 दिनों के दौरान समग्र तौर पर करीब 43 लाख 86 हजार रियाल का कारोबार किया गया है।
ध्यान रहे कि इस साल फाल्कुन क्लब के तहत सबसे पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीलामी मेला लगाया गया जिसको की इस साल 2021 में 5 अगस्त को शुरू किया गया था। इस बाज़ फेस्टिवल में करीब 14 देशों से बाज़ को पालने वाले संस्थानों को शामिल कराया गया था।