Connect with us

Saudi Arab

इस देश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा, को’रोना का ग्राफ यहाँ दिन प्रति दिन गिरता जा रहा अब लोग आ सकते है फ्लाइट्स से

DXBD5386 759x500 1

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद अल सानी द्वारा बताया गया कि को’रोना महामा’री के मामले लगातार कम होते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह बेहद अहम बात है कि सभी लोग कोरो’ना एसओपी की पाबंदी करें और सऊदी द्वारा मंजूर की गई वै’क्सी’न की खुराक को हासिल कर लें।

Advertisement

सरकारी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ डॉ अब्दुल सानी के द्वारा इतवार के दिन नए को’रोना वायर’स की ताजा स्थिति के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ बात करते हुए

RTSOJRW

यह बताया कि नए साइंटिफिक रिसर्च के तहत यह बात साबित ही चुकी है कि है कि वैक्सिन की दोनों खुराक लेने के बाद एक लम्बी अवधि तक के लिए को’रोना’ वाय’रस से सुरक्षा मिल जाती है।

118548910 gettyimages 1232945320

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि देश भर में को’रोना का ग्राफ लगातार गिरता नजर आ रहा है।

तमाम चिकित्सीय समीक्षा करने के बाद यह बात अब साबित हो चुकी है कि को’ना वै’क्सी’न की दूसरी ख़ुराक़ लेने के 4 हफ्ते के बाद

इस सं’क्रम’ण से पीड़ित होने की उम्मीद ना होने के बराबर हो जाती है।

Advertisement

1219996 994714042

उन्होंने यह बताया है कि वै’क्सी’न की दो खुराक लेने के बाद, वायरस के गम्भीर प्रभाव से सुरक्षा हासिल हो जाती है।

Advertisement