सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद अल सानी द्वारा बताया गया कि को’रोना महामा’री के मामले लगातार कम होते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह बेहद अहम बात है कि सभी लोग कोरो’ना एसओपी की पाबंदी करें और सऊदी द्वारा मंजूर की गई वै’क्सी’न की खुराक को हासिल कर लें।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ डॉ अब्दुल सानी के द्वारा इतवार के दिन नए को’रोना वायर’स की ताजा स्थिति के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ बात करते हुए
यह बताया कि नए साइंटिफिक रिसर्च के तहत यह बात साबित ही चुकी है कि है कि वैक्सिन की दोनों खुराक लेने के बाद एक लम्बी अवधि तक के लिए को’रोना’ वाय’रस से सुरक्षा मिल जाती है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि देश भर में को’रोना का ग्राफ लगातार गिरता नजर आ रहा है।
तमाम चिकित्सीय समीक्षा करने के बाद यह बात अब साबित हो चुकी है कि को’ना वै’क्सी’न की दूसरी ख़ुराक़ लेने के 4 हफ्ते के बाद
इस सं’क्रम’ण से पीड़ित होने की उम्मीद ना होने के बराबर हो जाती है।
उन्होंने यह बताया है कि वै’क्सी’न की दो खुराक लेने के बाद, वायरस के गम्भीर प्रभाव से सुरक्षा हासिल हो जाती है।