Connect with us

Saudi Arab

इन चीज़ों में जापानियों की नकल करने लगे हैं सऊदी के मुसलमान ,उड़वा रहे इस्लाम का मजाक

1629980162432546600

सऊदी अरब के रिसर्च और मीडिया ग्रुप के द्वारा बच्चों के लिए खास तौर से मांजा मैगज़ीन की शुरुआत की गई है।

सऊदी अरब के एसआरएमजी ग्रुप और अरब न्युज़ के साथ-साथ करीब 30 से भी कहीं ज़्यादा मीडिया पब्लिकेशन का मालिक है।

Advertisement

बताया गया है कि मांजा मैगज़ीन का पहला एडिशन करीब 10 से लेकर 15 साल तक के बच्चों के लिए है और इसका उद्घाटन समारोह को रियाद में आयोजित किया जाने वाला है।

पहले एडिशन के उद्घाटन समारोह के मांजा अल अरबिया के चीफ एडिटर आसाम बुखारी और लखारी वगैरह शामिल हुए थे।

पिछले दो दशकों से इलाके में जापानी मांजा और फैमिली की बढ़ती हुई शोहरत और क्षेत्रीय स्तर पर कहानी को बयान करने की जरूरत पर आधारित मानजा अरबिया का अरबी भाषा में बहुत सुरक्षित हो जिसके पीछे अरब की दुनिया से सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित है।

Advertisement

7fdd809864
इस सामग्री का अनुवाद जापान के जाने माने पब्लिशर करने वाले हैं और यह हर उम्र के लोगों के लिए होगा।

2767191 781598332

 

मांजा जापान की फिल्म और टेलीविजन के एनिमेशन का एक प्रकार होता है जबकि एनेमी नेविल के प्रकार को कहते है जिसको बच्चों से लेकर बड़ों तक सब पढ़ सकते हैं।

manga arabia editor in chief dr. essam bukhary picture

इसकी सामग्री दो तरह की होगी एक तो मांजा अरबिया किड्स जो कि 10 साल से लेकर 15 साल के लिए होगा इसके अलावा जो दूसरा होगा वह 16 साल के ऊपर के लिए होगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *