Connect with us

Saudi Arab

“अरब की बेटी का खिदमत करने का एक नया अंदाज़” अगर भारत वाले भी कुछ सीख ले इनसे तो देश बदल जाए

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 06T132951.169

सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सऊदी महिला के वीडियो काफी ज्यादा है वायरल की जा रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने महिला की प्रशंसा करते नहीं थक रहे है लोगों का कहना है कि अगर इनके जैसे और लोग भी हो जाए तो फिर क्या कहने।

सऊदी में वायरल होने वाले इस वीडियो क्लिप में सऊदी अरब की यह महिला नागरिक तबुक इलाके के एक स्कूल की दीवार पर की लिखावट को साफ करती हुई नज़र आई है उसने स्कूल को स्वयंसेवक के तौर पर साफ करने के लिए दीवारों पर रंग करती हुई नजर आई है।

Advertisement

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के एक फोटोग्राफर द्वारा इस वीडियो को बनाया गया है। फोटोग्राफर की नजर जब महिला पर पड़ी और उसने देखा कि महिला की सोच और उसका यह काम न जाने कितने लोगों को प्रभावित कर सकता है और इसके इस अच्छे काम को लोगों तक पहुंचाना चाहिए तो उसने महिला का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

वीडियो को शेयर करते हुए सऊदी फोटोग्राफर ने लिखा “तबुक की बेटी  और खिदमत करने का एक नया अंदाज” लोगों ने इस वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद किया है और इस महिला के काम को सराहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद अधिकतर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस बात पर काफी जोर दिया है कि समाज में हर किसी को ऐसा ही होना चाहिए अगर लोग इस तरह के कामों को अंजाम देना शुरू कर दें और स्वयंसेवक के तौर पर हिस्सा ले तो देश काफी बदल सकता है।

Advertisement