सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सऊदी महिला के वीडियो काफी ज्यादा है वायरल की जा रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने महिला की प्रशंसा करते नहीं थक रहे है लोगों का कहना है कि अगर इनके जैसे और लोग भी हो जाए तो फिर क्या कहने।
सऊदी में वायरल होने वाले इस वीडियो क्लिप में सऊदी अरब की यह महिला नागरिक तबुक इलाके के एक स्कूल की दीवार पर की लिखावट को साफ करती हुई नज़र आई है उसने स्कूल को स्वयंसेवक के तौर पर साफ करने के लिए दीवारों पर रंग करती हुई नजर आई है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के एक फोटोग्राफर द्वारा इस वीडियो को बनाया गया है। फोटोग्राफर की नजर जब महिला पर पड़ी और उसने देखा कि महिला की सोच और उसका यह काम न जाने कितने लोगों को प्रभावित कर सकता है और इसके इस अच्छे काम को लोगों तक पहुंचाना चाहिए तो उसने महिला का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो को शेयर करते हुए सऊदी फोटोग्राफर ने लिखा “तबुक की बेटी और खिदमत करने का एक नया अंदाज” लोगों ने इस वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद किया है और इस महिला के काम को सराहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकतर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस बात पर काफी जोर दिया है कि समाज में हर किसी को ऐसा ही होना चाहिए अगर लोग इस तरह के कामों को अंजाम देना शुरू कर दें और स्वयंसेवक के तौर पर हिस्सा ले तो देश काफी बदल सकता है।