Connect with us

Saudi Arab

खोयी हुई गाड़ियों को खोजने के लिए मक्का मुकर्रमा में बनाया गया नया प्लेटफॉर्म

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 06T132012.079

सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा म्युनिसिपालिटी के द्वारा जो भी दोषपूर्ण गाड़ियां और उनके ढांचों की संरचनाओं का रूप लेने वाली कारों को निर्धारित कार्रवाई के बाद सड़कों पर और किसी भी पब्लिक प्लेस से उठवा लिया गया है। नगर पालिका के द्वारा इस प्रकार की गाड़ियों से संबंधित जानकारी देने वाले लोगों के लिए एक खास प्लेटफार्म बनाया गया है।

121508547 2804564263154551 868782792375025368 n
इस सम्बंध में मक्का नगर पालिका के द्वारा https://www.holymakkah.gov.sa/Static/Pages/QueryReservedCars.aspx लिंक भी दी गई है।

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मक्का मुकर्रमा नगर पालिका में पवित्र शहर में विभिन्न जगहों पर खड़ी हुई बेकार और ढांचे में बदल चुकी गाड़ियों को उठाने से पहले उनके ऊपर स्टीकर लगाए गए थे जिनमें उनको अपने तौर पर उठाने की मोहलत दे दी गई थी यानी कि जिस किसी शख्स की यह गाड़ी है वह उसे सड़कों और पब्लिक प्लेस से हटा ले, जिसमें निर्देश के तौर पर यह कहा गया था के स्टीकर लगाया जा चुका है और 7 दिनों के अंदर इन गाड़ियों को वहां से हटा लिया जाए।

Advertisement

70032375 2442368809374100 3574534811823374336 n
इससे पहले नगर पालिका के द्वारा एक बयान जारी किया गया था जिसमें यह बताया गया था कि अल आबिदा ग्रामीण काउंसिल की सीमा में आने वाले सड़कों और सभी गलियों से बेकार पड़ी हुई 361 गाड़ियों को हटवाया गया है।