Connect with us

Saudi Arab

सऊदी किंग -हवाई जहाज के किरायों में जल्द ही भारी कमी देखने को मिलेगी, यह है इसकी वजह

Faceboo0x628

सऊदी अरब में मजलिस ए शोरा के सदस्य इंजीनियर इब्राहिम पेशकश करते हुए कहा है कि आंतरिक देश सऊदी एयरलाइन के किरायों में कमी की जाए।

 

Advertisement

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मजलिस ए शोरा की वर्चुअल बैठक डिप्टी शोरा काउंसिल डॉक्टर मशाल बिन फहमी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है जिसमें कि विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है जब कि सदस्यों के द्वारा विभिन्न सुधार की पेशकश भी की गई है।

 

aircrafts new 5

आंतरिक देश उड़ानों के किराए में कमी के हवाले से मजलिस शोरा के सदस्य इंजीनियर इब्राहिम की तरफ से पेश किए गए नुस्ख़े में आगे कहा गया कि आंतरिक देश सउदिया एयर के किरायों पर नजर डाली जाए

Advertisement

 

ताकि इससे उन लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके जो कि लगातार आंतरिक देश में विभिन्न वजह से सफर किया करते हैं इसके अलावा छात्रों को भी इससे सहूलियत दी जाए।

ezgif.maker

इस संबंध में आगे कहा गया है कि एयरलाइन की उड़ानों के शेड्यूल पर भी गौर करने की बहुत जरूरत है जिसके तहत इस बात को सुनिश्चित किया जा

Advertisement

सके कि उड़ानों में देरी ना हो सके। शोरा के सदस्य डॉ फैसल ने अपनी पेशकश में कहा कि सिविल एविएशन रियाद जाजान और जद्दा के बीच उड़ानों की तादाद में भी वृद्धि की जाए।

1256286 1915281232

शोरा सदस्य काउंसिल की तरफ से आने वाली पेशकश पर विभिन्न समीक्षा के साथ दर्ज की गई है इसके बाद तैयार नतीजों के लिए संबंधित कमेटी को वक्त दिया गया है ताकि बैठक में आने वाली पेशकश पर रोशनी डाली जा सके।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *