सऊदी अरब में मजलिस ए शोरा के सदस्य इंजीनियर इब्राहिम पेशकश करते हुए कहा है कि आंतरिक देश सऊदी एयरलाइन के किरायों में कमी की जाए।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मजलिस ए शोरा की वर्चुअल बैठक डिप्टी शोरा काउंसिल डॉक्टर मशाल बिन फहमी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है जिसमें कि विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है जब कि सदस्यों के द्वारा विभिन्न सुधार की पेशकश भी की गई है।
आंतरिक देश उड़ानों के किराए में कमी के हवाले से मजलिस शोरा के सदस्य इंजीनियर इब्राहिम की तरफ से पेश किए गए नुस्ख़े में आगे कहा गया कि आंतरिक देश सउदिया एयर के किरायों पर नजर डाली जाए
ताकि इससे उन लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके जो कि लगातार आंतरिक देश में विभिन्न वजह से सफर किया करते हैं इसके अलावा छात्रों को भी इससे सहूलियत दी जाए।
इस संबंध में आगे कहा गया है कि एयरलाइन की उड़ानों के शेड्यूल पर भी गौर करने की बहुत जरूरत है जिसके तहत इस बात को सुनिश्चित किया जा
सके कि उड़ानों में देरी ना हो सके। शोरा के सदस्य डॉ फैसल ने अपनी पेशकश में कहा कि सिविल एविएशन रियाद जाजान और जद्दा के बीच उड़ानों की तादाद में भी वृद्धि की जाए।
शोरा सदस्य काउंसिल की तरफ से आने वाली पेशकश पर विभिन्न समीक्षा के साथ दर्ज की गई है इसके बाद तैयार नतीजों के लिए संबंधित कमेटी को वक्त दिया गया है ताकि बैठक में आने वाली पेशकश पर रोशनी डाली जा सके।