Connect with us

Saudi Arab

रियाद में सऊदी महिला ने जब बीच सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया उसके बाद जो हुआ…

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 28T123138.904

सऊदी अरब में रियाद ताइफ़ राजमार्ग पर सऊदी महिला ने गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया है।

 

Advertisement

अल मोया के इलाके में एक जनरल अस्पताल की सहायता टीम के द्वारा वक्त पर पहुंचकर मां और बच्चे को सुरक्षित तरीके से एंबुलेंस के जरिए से अस्पताल में भेज दिया गया है।

screen shot 2018 07 02 at 1 32 27 am
सबक न्यूज़ के द्वारा ताइफ़ इलाक़ेके स्वास्थ्य मामलों के प्रवक्ता सिराज अल हमीदन के हवाले से बताया गया है कि रियाद राजमार्ग पर यात्रा करने वाले एक जोड़े को उस वक्त बेहद इमरजेंसी स्थिति का सामना करना पड़ गया जब हाइवे पर पहुंचकर महिला को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ गई।

पति के द्वारा पत्नी की हालत को बुरी तरह से बिगड़ते हुए देखते हुए गाड़ी को किनारे कर खड़ा कर दिया गया और इमरजेंसी मदद नंबर पर कॉल किया गया ताकि आसपास के इलाके से कोई मदद हासिल की जा सके।

1256296 1097780641

इमरजेंसी मदद केन्द्र के द्वारा अल मोया इलाके के जनरल अस्पताल को सूचित किया गया जहां से तत्काल रुप से मदद यूनिट जिनमें कि एक लेडी डॉक्टर और दो सीनियर डॉक्टर भी शामिल थे को घटनास्थल पर भेजा गया हालांकि उनके आने से पहले ही महिला बच्चे को जन्म दे चुकी थी लेकिन डॉक्टरों के आ जाने से बच्चे की पैदाइश के बाद की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

Advertisement

 

मेडिकल स्टाफ के द्वारा मां और बच्चे दोनों की अच्छी तरीके से जांच की गई और बच्चे की पैदाइश के बाद की सारी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद उन्हें चिकित्सीय सुविधा प्रदान करते हुए एंबुलेंस के जरिए और बच्चे को दोनों को अस्पताल में भेजा गया जहां उनका इलाज अच्छे तरीके से कराया गया बताया जा रहा है कि मां और बच्चे दोनों की हालत पहले से बेहतर है और दोनों ही स्वास्थ्य हैं।

 

Advertisement

खयाल रहे कि अल मोया का जनरल अस्पताल ताइफ़ शहर से 200 किलोमीटर रियाद के दिशा में मौजूद है।

Advertisement