सऊदी अरब में रियाद ताइफ़ राजमार्ग पर सऊदी महिला ने गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया है।
अल मोया के इलाके में एक जनरल अस्पताल की सहायता टीम के द्वारा वक्त पर पहुंचकर मां और बच्चे को सुरक्षित तरीके से एंबुलेंस के जरिए से अस्पताल में भेज दिया गया है।
सबक न्यूज़ के द्वारा ताइफ़ इलाक़ेके स्वास्थ्य मामलों के प्रवक्ता सिराज अल हमीदन के हवाले से बताया गया है कि रियाद राजमार्ग पर यात्रा करने वाले एक जोड़े को उस वक्त बेहद इमरजेंसी स्थिति का सामना करना पड़ गया जब हाइवे पर पहुंचकर महिला को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ गई।
पति के द्वारा पत्नी की हालत को बुरी तरह से बिगड़ते हुए देखते हुए गाड़ी को किनारे कर खड़ा कर दिया गया और इमरजेंसी मदद नंबर पर कॉल किया गया ताकि आसपास के इलाके से कोई मदद हासिल की जा सके।
इमरजेंसी मदद केन्द्र के द्वारा अल मोया इलाके के जनरल अस्पताल को सूचित किया गया जहां से तत्काल रुप से मदद यूनिट जिनमें कि एक लेडी डॉक्टर और दो सीनियर डॉक्टर भी शामिल थे को घटनास्थल पर भेजा गया हालांकि उनके आने से पहले ही महिला बच्चे को जन्म दे चुकी थी लेकिन डॉक्टरों के आ जाने से बच्चे की पैदाइश के बाद की प्रक्रिया को पूरा किया गया।
मेडिकल स्टाफ के द्वारा मां और बच्चे दोनों की अच्छी तरीके से जांच की गई और बच्चे की पैदाइश के बाद की सारी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद उन्हें चिकित्सीय सुविधा प्रदान करते हुए एंबुलेंस के जरिए और बच्चे को दोनों को अस्पताल में भेजा गया जहां उनका इलाज अच्छे तरीके से कराया गया बताया जा रहा है कि मां और बच्चे दोनों की हालत पहले से बेहतर है और दोनों ही स्वास्थ्य हैं।
खयाल रहे कि अल मोया का जनरल अस्पताल ताइफ़ शहर से 200 किलोमीटर रियाद के दिशा में मौजूद है।