Connect with us

Saudi Arab

दुबई एक्सपो में लोगों के बैठने के लिए रखे गए खूबसूरत और आकर्षक अरबी शब्दों से बने बेंच, नक्काशी देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 28T120525.204

दुबई में जारी एक्सपो 2020 में अरबी की खूबसूरत और बेहद आकर्षक शब्द के जरिए से बेन्च तैयार किए गए हैं।

अरब न्यूज़ की खास रिपोर्ट के मुताबिक 6 महीने तक जारी रहने वाले एक्सपो 2020 में आने वाले पर्यटकों को उन्हें खासतौर पर देखने और बैठने की दावत दी गयी है। विशेष अरबी सुलेखो को दुनिया के सामने पेश करने वाले बैंच लंदन के मशहूर आर्किटेक्चर आसिफ खान और एम्स्टर्डम में रहने वाले टाइपोग्राफी और मशहूर अरबी डिजाइनर लारा कैप्टन के द्वारा इन शब्दों को फंक्शनल आर्ट में परिवर्तित किया गया है।

Advertisement

इस खास मौके पर लारा कैप्टन के द्वारा अरब न्यूज़ को बताया गया है कि एक अरबी डिजाइनर के तौर पर मुझे यह कल्पना करने के लिए कहा गया था कि अरबी के सुलेख कैसे नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि आसिफ खान और उनकी पूरी टीम के द्वारा मेरी डिजिटल ड्राइंग को एक खास और बेहद अलग दिशा दे दी गई है।

calligraphy bench long 1633274406369 17c46bda61f large

इस खूबसूरत अंदाज के साथ अरबी शब्द एक तरह का प्रोडक्ट डिजाइन बन चुका है जहां शब्द के हिस्से या शब्द के बीच संपर्क को अलग-अलग ऊंचाई दे दी गई है ताकि यहां पर आने वाले बच्चे नौजवान और बुजुर्ग सभी इसे आसानी से समझ सके।

1255946 2108428306

आसिफ खान की टीम को इन शब्दों के बेंच के तौर पर तैयार करने के लिए उचित नाप भी करनी पड़ी इसके बाद इसकी मोटाई की सतह को भी समझा गया जो कि इसे एक अलग रूप दे सकता था। 10 मीटर लंबे यह बेंच दुबई एक्सपो के अलग-अलग रास्तों में रखे हुए हैं। इस बेंच को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 8 से 9 महीने का समय लगा है।

Advertisement

 

लारा कैप्टन का कहना है कि यह योजना कई तरीकों से बिल्कुल अलग रही है जब मेरे प्रदर्शन की बात आती है तो इस सवाल का जवाब देना एक चैलेंज बन जाता है के अरबी सुलेख एक्सपो साइट पर कलाकृतियों के तौर पर कैसे नजर आएंगे।

Advertisement