Connect with us

Saudi Arab

बादशाह सलमान ने आखिर क्यों राष्ट्रपति को भेजनी पड़ी इस तरह की खत

7501826922294eb58099b1fc9e1db718 18

सऊदी अरब में हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलासने ओतारा को पत्र भेजकर संदेश पहुंचाया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी spa की रिपोर्ट के मुताबिक आइवरी कोस्ट में सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल्ला बिन हम्द अल सबीइ के द्वारा आबिद जान में आइवरी कोस्ट के रक्षा मंत्री के साथ खास मुलाकात की है

उनको सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज का पत्र देते हुए बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के संदेश को उनके तक पहुंचाया है।

 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस खास मुलाकात के दौरान दोनों देशों के संबंध को और ज्यादा बेहतर बनाने के बारे में खास बातचीत की गई है दरअसल इस मुलाकात के पीछे कुछ खास मकसद थे जिनके लिए इस मुलाकात को किया गया है

मुलाकात के दौरान दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास करने और इसकी पूरी प्रक्रिया पर भी विचार विमर्श किया गया है।

 

Advertisement

आइवरी कोस्ट के रक्षा मंत्री के द्वारा यमन में देश की सुरक्षा और स्थिरता के बारे में भी खास बातचीत की गई है हौसी मलेशिया की तरफ से देश की सुरक्षा को खतरे में डालने यहां पर रहने वाले सभी नागरिकों यहां के इलाकों और बंदरगाह एयरपोर्ट को हौसी मलेशिया के द्वारा अपना निशाना बनाने की लगातार कोशिशों की कड़ी निंदा भी की गई हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *