सऊदी अरब में हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलासने ओतारा को पत्र भेजकर संदेश पहुंचाया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी spa की रिपोर्ट के मुताबिक आइवरी कोस्ट में सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल्ला बिन हम्द अल सबीइ के द्वारा आबिद जान में आइवरी कोस्ट के रक्षा मंत्री के साथ खास मुलाकात की है
उनको सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज का पत्र देते हुए बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के संदेश को उनके तक पहुंचाया है।
बताया जा रहा है कि इस खास मुलाकात के दौरान दोनों देशों के संबंध को और ज्यादा बेहतर बनाने के बारे में खास बातचीत की गई है दरअसल इस मुलाकात के पीछे कुछ खास मकसद थे जिनके लिए इस मुलाकात को किया गया है
मुलाकात के दौरान दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास करने और इसकी पूरी प्रक्रिया पर भी विचार विमर्श किया गया है।
आइवरी कोस्ट के रक्षा मंत्री के द्वारा यमन में देश की सुरक्षा और स्थिरता के बारे में भी खास बातचीत की गई है हौसी मलेशिया की तरफ से देश की सुरक्षा को खतरे में डालने यहां पर रहने वाले सभी नागरिकों यहां के इलाकों और बंदरगाह एयरपोर्ट को हौसी मलेशिया के द्वारा अपना निशाना बनाने की लगातार कोशिशों की कड़ी निंदा भी की गई हैं।