सऊदी अरब के टीवी चैनल पर देश में पकड़े जाने वाले मशहूर करप्शन मामले के बारे में दिखाया जाएगा। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस ड्रामे का पहला एपिसोड मंगलवार के दिन रात 8:30 बजे दिखाया जाएगा।
टीवी सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस ड्रामे की तैयारी विभिन्न संस्थानों करप्शन कमेटी के सहयोग से पूरा किया जा रहा है।
राजस्थान के द्वारा इससे पहले करप्शन के जो मशहूर मामले पकड़े गए हैं और जिनमें शामिल लोग विभिन्न सरकारी विभागों में ऊंचे पदों पर नियुक्त थे
उन सभी को सामने रखते हुए इस ख़ास ड्रामे को तैयार किया गया है।
इस ड्रामे का मकसद लोगों को करप्शन जैसे तबाह कर देने वाले प्रभाव से जागरूकता फैलाना है और संस्थान की कोशिशों को उजागर करना भी है। सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि जो हमें के कुछ दृश्य बिल्कुल वास्तविक हैं जिनमें की शामिल लोगों को पकड़ते हुए
करप्शन से हासिल होने वाले दौलत को किस तरह से जप्त किया गया है इस काम में विशेष टीम ने किस तरह अपनी कुशलता दिखाई है और लोगों को करप्शन करते हुए पकड़ा है और फिर उनके साथ क्या-क्या होता है यह सब कुछ इस ड्रामे की बदौलत दिखाया गया है।