Connect with us

Saudi Arab

इस फास्टफूड रेस्टोरेंट्स का खाना खाकर सभी पड़े बीमार, अस्पताल में कम पड़ गयी बेड

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 02T132917.995

सऊदी अरब के सबिया कमिश्नरी में देखरेख एजेंसी के द्वारा लोगों को फूड पॉइज़निंग से ग्रसित हो जाने पर एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह के बारे में तफ्तीश की जा रही है।

Fast Food Companies Are Targeting The Youth With More Ads

सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के द्वारा रेस्टोरेंट के कर्मचारी प्रभावित और खाने-पीने की सामग्री के नमूने तत्काल आधार पर इकट्ठे कर लिए गए हैं|

Advertisement

fast food restaurants

फूड पॉइजनिंग के सभी पीड़ितों को इलाके के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उचित प्रकार से इलाज चल रहा है।

2016 09 29 12990 1475116504. large

अधिकारियों के द्वारा सावधानी के उपायों के तौर पर रेस्टोरेंट को तत्काल रुप से सील कर दिया गया है। इस मामले के सामने आने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का फैसला किया गया है।

202106030255

इलाके के नगर पालिका काउंसिल द्वारा बताया गया कि रेस्टोरेंट के खिलाफ कोई भी रिपोर्ट रिकॉर्ड पर नहीं आई थी अगर सम्बनधित रेस्टोरेंट् इन सबका ज़िम्मेदार साबित होता है तो उसे 70 हज़ार रियाल जुर्माने का भुगतान करना होगा।

Advertisement