सऊदी अरब एयरलाइंस (सऊदी अरब) ने इस साल जुलाई से अगस्त के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए
30,000 उड़ानों और 65 लाख सीटों के लिए व्यवस्था की है ताकि कामगार प्रवासी और हज जायरीनों के लिए ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है
अल अरबिया न्यूज़ के अनुसार, सऊदी अरब ने 2021 की गर्मियों की तुलना में 30 जून, 2022 से हर हफ्ते अपनी सीटों में 30% की वृद्धि करने का फैसला किया है। प्रति सप्ताह 3,500 उड़ानें होंगी और हर हफ्ते 765,600 लोग यात्रा कर सकेंगे।
सऊदी अरब चार महाद्वीपों पर सभी घरेलू हवाई अड्डों और हवाई अड्डों के लिए उड़ानें संचालित करता है।
सऊदी अरब का कहना है कि गर्मी और हज का मौसम साथ-साथ चलते हैं। इस दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं
कोई भी प्रवासी कामगार सऊदी आकर दुबारा से काम पर लग सकते है हज यात्रा कर सकते है जो भी जायरीन यहाँ आकर हज कर सकते है फ्लाइट्स की टाइमिंग अपने टिकट पर देख सकते है जो बुकिंग पर आपको मिलेगी