Rolls-royce और वर्टिकल एयरोस्पेस के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि वह 2025 तक उड़ने वाली गाड़ियां पेश करवाएंगे और मध्यपूर्व के लिए यह एक आइडियल मार्केट होगा।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनियां वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग करने वाले एयरक्राफ्ट भी तैयार करने वाली है जो की धुँवा ना छोड़ने वाले शहरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक नई वृद्धि होगी।
वर्टिकल एयरोस्पेस के पावर सप्लाई के प्रमुख लॉरेंस ब्लैकले ने बताया कि हम 2025 तक 50 एयरक्राफ्ट पेश कराएंगे और इस सदी के आखिर तक हमारा हजारों एयरक्राफ्ट तैयार करने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
दोनों कंपनियों के द्वारा यह एयरक्राफ्ट मध्यपूर्व पेश करवाने पर ध्यान दिया गया है लेकिन सबसे पहले उनका कमर्शियल इस्तेमाल अमेरिका में किया जाएगा लॉरेंस बर्कले ने पुष्टि की है कि वह अपने एयरक्राफ्ट के लिए न्यूम और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और कहा है कि हम पुरानी मार्केट के जगह नई मार्केट पर ध्यान दे रहे हैं।
Rolls-royce के गैब्रेल ने कहा कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा जाए तो मध्यपूर्व को अपने माहौल की वजह से बेहतरी हासिल है। आप जहां चाहे वर्टिकल एयरपोर्ट बना सकते हैं क्योंकि वहां बहुत सारी खाली जमीन है।