Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा चिकित्सीय उपकरण में जालसाजी ,गंभीर सजा के अंतर्गत

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 14T164028.996

चेतावनी देते हुए कहा गया है कि चिकित्सीय उपकरण व सामग्री में जालसाजी करना मना है औऱ ऐसा कृत्य जु र्म के अंतर्गत आता है।

1359331 1975387049

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा बयान में बताया गया है कि चिकित्सीय उपकरण व सामग्री या पैकिंग में किसी भी प्रकार की जालसाजी करना बिल्कुल मना है।

Advertisement

3

उल्लंघन करने पर इसके लिए सजा निर्धारित है पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार की गतिविधियां संगीन अपराध के अंतर्गत शामिल की जाती हैं और इन पर गिर फ्तारी भी अनिवार्य है।

1213951 188422465

जारी किए गए बयान में पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा यह भी कहा गया है कि चिकित्सिय उपकरण में और वह उपकरण या फिर मशीन शामिल किए गए हैं जो कि रोग के लिए जरूरी या ज़ख्मो का पता लगाने या फिर जख्मों से बचाने

medical equipment 500x500 1

निगरानी करने कंट्रोल करने या इलाज करने में काम आती हो, अंगों को लगाने लैब टेस्ट और मरीजों के चिकित्सीय जांच में इस्तेमाल की जाने वाले हर उपकरण इस पाबंदी का हिस्सा है।

Advertisement