सऊदी अरब में हाईल म्युनिसिपैलिटी के द्वारा कोरोनावायरस का उल्लंघन करने पर 31 वाणिज्य केंद्रों को सील कर दिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक हाइल इलाक़े की म्युनिसिपैलिटी के इंस्पेक्टर के द्वारा एक हफ्ते के दौरान विभिन्न मार्केट वाणिज्य केंद्र और दुकानों के 646 दौरे किए गए हैं।
सऊदी अरब सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाय इलाके की म्युनिसिपालिटी के इंस्पेक्टर का कहना है
कि सूचनाओं के तहत खुद स्वास्थ्य केंद्रों में हमेशा की तरह ही कोरोनावायरस का खयाल नहीं किया जा रहा था जब हमारी टीम के द्वारा दौरे किए गए थे।
उन सभी वाणिज्यिक केंद्रों के बारे में खुलासा हुआ जिन्होंने इस संबंध में उल्लंघन किया था इन सब में सामाजिक दूरी की पाबंदी का उल्लंघन भी किया जा रहा है।
फाइल मैनेजर फाइल जी का कहना है कि हर वाणिज्यिक संस्थान दुकानदार और मार्केट में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी की पाबंदी जरूर करें सामाजिक दूरी का पालन करें उन्होंने कहा कि त्वककलना एप्लीकेशन में अपना स्टेटस और टेंपरेचर चेक करने की व्यवस्था कराएं।
नगरपालिका के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना एसओपी का उल्लंघन करता हुआ देखा गया तो शिकायत केंद्र 940 पर सूचना कर दी जाए।
एक बयान के मुताबिक कहा गया कि किसी भी वाणिज्य संस्थान में प्रवेश करने के बाद करोना ऐसओपी की पाबंदी की जाए मास्क का इस्तेमाल किया जाए त्वककलना एप्लीकेशन पर स्टेटस और टेंपरेचर चेक करते रहें।