Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के नगर निगम के 646 जांच दौरे S.O.P के उल्लंघन पर 31 बड़ी दुकानों को किया गया सील,आपके भी दुकान को किया

5eddcc26c7802

सऊदी अरब में हाईल म्युनिसिपैलिटी के द्वारा कोरोनावायरस का उल्लंघन करने पर 31 वाणिज्य केंद्रों को सील कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक हाइल इलाक़े की म्युनिसिपैलिटी के इंस्पेक्टर के द्वारा एक हफ्ते के दौरान विभिन्न मार्केट वाणिज्य केंद्र और दुकानों के 646 दौरे किए गए हैं।

 

सऊदी अरब सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाय इलाके की म्युनिसिपालिटी के इंस्पेक्टर का कहना है

Advertisement

कि सूचनाओं के तहत खुद स्वास्थ्य केंद्रों में हमेशा की तरह ही कोरोनावायरस का खयाल नहीं किया जा रहा था जब हमारी टीम के द्वारा दौरे किए गए थे।

mobileraid

उन सभी वाणिज्यिक केंद्रों के बारे में खुलासा हुआ जिन्होंने इस संबंध में उल्लंघन किया था इन सब में सामाजिक दूरी की पाबंदी का उल्लंघन भी किया जा रहा है।

3 Mauritania chemist raid

फाइल मैनेजर फाइल जी का कहना है कि हर वाणिज्यिक संस्थान दुकानदार और मार्केट में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी की पाबंदी जरूर करें सामाजिक दूरी का पालन करें उन्होंने कहा कि त्वककलना एप्लीकेशन में अपना स्टेटस और टेंपरेचर चेक करने की व्यवस्था कराएं।

Advertisement

नगरपालिका के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना एसओपी का उल्लंघन करता हुआ देखा गया तो शिकायत केंद्र 940 पर सूचना कर दी जाए।

 

49505410793 15294dfbe0 k

एक बयान के मुताबिक कहा गया कि किसी भी वाणिज्य संस्थान में प्रवेश करने के बाद करोना ऐसओपी की पाबंदी की जाए मास्क का इस्तेमाल किया जाए त्वककलना एप्लीकेशन पर स्टेटस और टेंपरेचर चेक करते रहें।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *