सऊदी अरब के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज की तरफ से देश के उत्तरी सीमा पर हज से वापस अपने देश को लौट रहे हाजियों को तोहफ़े दिए गए।
धार्मिक मामलों के मंत्रालय की तरफ से अरअर पर मौजूद इराक के हाजियों में हरम शरीफ के तरफ से तोहफे बांटे गए हैं। जिनमें से किंग फहद कंपलेक्स की तरफ से कुरान शरीफ और अन्य प्रकार का तोहफा पेश किया गया है।
ध्यान रहे कि सऊदी अरब की सरकार हज को संपन्न करने के बाद अपने देश वापस लौट रहे हाजियों में कुरान पाक और अन्य प्रकार के भेंट बाटती है। यह भेंट हरम शरीफ की तरफ से मुसलमानों के स्वागत की खुशहाली के एहसास को जाहिर करती है।
ऐसा इसलिए कि सऊदी के लोग दुनिया भर से हज के लिए आने वाले मुसलमानों के लिए बेहद खुशी महसूस करते हैं और उनके स्वागत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
इसके अलावा सऊदी के लोग यह ख्वाहिश रखते हैं कि पूरी दुनिया भर से हज के लिए आने वाले मुसलमान जब अपने देश को लौटे तो उन सभी हाजियों के पास सऊदी अरब से जुड़ी ढेर सारी खूबसूरत यादें हो और यादगार के तौर पर सभी हाजियों के पास सऊदी अरब की कोई ना कोई निशानी जरूर हो।
बेशक हज करने वाला हर मुसलमान बेहद खुशनसीब होता है जिसे खुदा के घर में हाजिरी देने का मौका मिलता है। खुदा हर मुसलमान का नसीब बुलन्द करे।