Connect with us

Saudi Arab

4000000 टन गेहूं को खरीद अब लोगों को बेहद कम कीमत पर दे रही सरकार पर रोटी सब्सिडी

1677541 916706197

मिस्र के खाद्य मंत्री अली अल मिसलिहि ने बताया कि देश में बढ़ते हुए लोगों को कंट्रोल करने के लिए सरकार की रोटी सबसिडी को स्थानीय नागरिकों को कम कीमत पर प्रदान की जाएगी

अरब न्यूज के मुताबिक मंत्री के द्वारा बताया गया है कि मिस्र के ऐसे नागरिकों को जो रोटी के सब्सिडी सिस्टम का हिस्सा नहीं है। उनको 90 ग्राम की रोटी असल कीमत पर प्रदान की जाएगी। इस मकसद के लिए उन्हें प्रीपेड कार्ड दिए जाएंगे।

Advertisement

मंत्री ने बताया कि अभी तक रोटी की कीमत तय नहीं की गई है हालांकि 1 मिस्री पाउंड से कम ही उसकी कीमत रखी जाएगी और इसकी शुरुआत बुधवार के दिन से होने की उम्मीद की जा रही है।

मिस्र के खाद्य मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार 4000000 टन गेहूं को खरीदने का प्रोग्राम बना चुकी है। गेहूं की फसल की कटाई के मौसम में इसकी शुरुआत अप्रैल में जाएगी। खरीदारी का का कार्यक्रम बनाया गया है। सरकार ने पिछले साल 4.2 मिलियन टन गेहूं की खरीदारी की थी।

खयाल रहे कि मिस्र की सरकार सब्सिडी की रोटी 70 मिलियन से ज्यादा नागरिकों को प्रदान कर रही है मिस्र की कुल आबादी 104 मिलियन पर आधारित है।

Advertisement

यूक्रेन, रूस के युद्ध की वजह से यहाँ पर आर्थिक प्रभाव मिस्र पर बहुत ज्यादा ही पड़ रहे हैं। बंदरगाहों पर लोगों के सामान के ढेर लगे हैं। ख्याल रहे के मिस्र के द्वारा वैश्विक आर्थिक फंड से 3 अरब डॉलर का मदद पैकेज हाल ही में हासिल किया गया है।

Advertisement