मिस्र के खाद्य मंत्री अली अल मिसलिहि ने बताया कि देश में बढ़ते हुए लोगों को कंट्रोल करने के लिए सरकार की रोटी सबसिडी को स्थानीय नागरिकों को कम कीमत पर प्रदान की जाएगी
अरब न्यूज के मुताबिक मंत्री के द्वारा बताया गया है कि मिस्र के ऐसे नागरिकों को जो रोटी के सब्सिडी सिस्टम का हिस्सा नहीं है। उनको 90 ग्राम की रोटी असल कीमत पर प्रदान की जाएगी। इस मकसद के लिए उन्हें प्रीपेड कार्ड दिए जाएंगे।
मंत्री ने बताया कि अभी तक रोटी की कीमत तय नहीं की गई है हालांकि 1 मिस्री पाउंड से कम ही उसकी कीमत रखी जाएगी और इसकी शुरुआत बुधवार के दिन से होने की उम्मीद की जा रही है।
मिस्र के खाद्य मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार 4000000 टन गेहूं को खरीदने का प्रोग्राम बना चुकी है। गेहूं की फसल की कटाई के मौसम में इसकी शुरुआत अप्रैल में जाएगी। खरीदारी का का कार्यक्रम बनाया गया है। सरकार ने पिछले साल 4.2 मिलियन टन गेहूं की खरीदारी की थी।
खयाल रहे कि मिस्र की सरकार सब्सिडी की रोटी 70 मिलियन से ज्यादा नागरिकों को प्रदान कर रही है मिस्र की कुल आबादी 104 मिलियन पर आधारित है।
यूक्रेन, रूस के युद्ध की वजह से यहाँ पर आर्थिक प्रभाव मिस्र पर बहुत ज्यादा ही पड़ रहे हैं। बंदरगाहों पर लोगों के सामान के ढेर लगे हैं। ख्याल रहे के मिस्र के द्वारा वैश्विक आर्थिक फंड से 3 अरब डॉलर का मदद पैकेज हाल ही में हासिल किया गया है।