सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के प्रवक्ता डॉक्टर अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है
जिसमें उन्होंने बताया कि इस साल हज के लिए ऑपरेशनल प्लान जारी किया गया है इस खास मौके पर कार्यवाहक सूचना मंत्री डॉ अल कस्बी भी मौजूद थे।
अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ऑपरेशनल प्लान साल भर में तैयार किया जाता रहा है
मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी जुड़े सभी सरकारी एजेंसियों के साथ संपर्क रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस साल भी वक़्फ़ अराफा के उपदेश का अनुवाद करीब 10 भाषाओं में पेश किया जाएगा।
सऊदी अरब की महिलाएं भी हरम के मेहमानों की सेवा में पेश की जाएंगी इस साल 10 हज़ार लोग हज जायरीन की सेवा के लिए ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस साल हज के सीजन में हरम के मेहमानों की सुविधा की खातिर आधुनिक टेक्नोलॉजी से पूरा पूरा फायदा उठाया जाएगा
मस्जिद अल हराम में तवाफ़ करने के लिए 25 ट्रैक बना दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन दिए जाने वाले उपदेश और अरफा के दिन के उपदेश से फायदा उठाने वाले लोगों की तादाद करीब 100 मिलियन तक पहुंच चुकी है।