Connect with us

Saudi Arab

अब भारत और अन्य देशो से आने वाली हजियो को नहीं होगी कोई दिक्कत, सऊदी क्राउन प्रिंस ने हाजियों जी खिदमत में 10 हज़ार लोगो किया तैनात,

01T204221.517

सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के प्रवक्ता डॉक्टर अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है

जिसमें उन्होंने बताया कि इस साल हज के लिए ऑपरेशनल प्लान जारी किया गया है इस खास मौके पर कार्यवाहक सूचना मंत्री डॉ अल कस्बी भी मौजूद थे।

Advertisement

1156171 308162823

अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ऑपरेशनल प्लान साल भर में तैयार किया जाता रहा है

मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी जुड़े सभी सरकारी एजेंसियों के साथ संपर्क रखा गया है।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस साल भी वक़्फ़ अराफा के उपदेश का अनुवाद करीब 10 भाषाओं में पेश किया जाएगा।

सऊदी अरब की महिलाएं भी हरम के मेहमानों की सेवा में पेश की जाएंगी इस साल 10 हज़ार लोग हज जायरीन की सेवा के लिए ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे।

haj 2

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस साल हज के सीजन में हरम के मेहमानों की सुविधा की खातिर आधुनिक टेक्नोलॉजी से पूरा पूरा फायदा उठाया जाएगा

मस्जिद अल हराम में तवाफ़ करने के लिए 25 ट्रैक बना दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन दिए जाने वाले उपदेश और अरफा के दिन के उपदेश से फायदा उठाने वाले लोगों की तादाद करीब 100 मिलियन तक पहुंच चुकी है।

Advertisement