सऊदी अरब जद्दा में हेल्थ केयर की एक कंपनी व्यापार कवर के अपराध से खुद को बचा कर कानून के दायरे में आ चुकी है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सम्बंधित हेल्थ केयर कम्पनी 39 साल से सऊदी मार्केट में गैरकानूनी तरीके से काम करती आ रही थी।
सऊदी अरब के नागरिक के नाम से विदेशी प्रवासी अपने कारोबार को इतने सालों से चलाता आ रहा था और उसके सालाना आमदनी के बारे में बताया गया कि वह करीब 86 रियाल से भी कहीं ऊपर थी।
वाणिज्यिक मन्त्रालय के द्वारा बताया गया है कि सऊदी सरकार के द्वारा व्यापार कवर मे शामिल सभी कम्पनियों संस्थानों और लोगों को सुधार करने के लिए मोहलत दी गयी थी