Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में गर्मी की ’असली लहर 15 दिन बाद आएगी

1458941 1168169770

सऊदी अरब में मौसम विज्ञान के जानकर अकील –उल– अकील ने कहा है कि सही रूप से मौसमी गर्मी 15 दिन बाद शुरू होगी!
वेबसाइट के मुताबिक़ सऊदी चैनल के खास प्रोग्राम ’सुबह–उ–सऊदिया’ में बातचीत के करते हुए अकील–उल–अकील ने कहा है कि ’इन दिनों देश में दो लहरें आई हुईं हैं!’
’एक धूल और प्रदूषण की है जो कि उत्तर की तरफ है और दूसरी लहर गर्मी की है जो मक्का मुकर्रमा क्षेत्र, जेद्दा कमिश्नरी, मदीना मुनव्वरा के कई जगहों और उस के किनारों को अपनी लपेट में लिए हुए है!’

अकील –उल–अकील ने बताया है कि तापमान में बढ़ोतरी की वजह से सूखी और गर्म तेज हवाएं हैं जबकि देश के पूरब के इलाको में रेत का भारी तूफान आने वाला है।’

Advertisement

 

मौसम विज्ञान की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार के मुकाबले में सोमवार को दिन के वक्त मौसम के गरम रहने की संभावना है।

बहुत जरूरी वेबसाइट के मुताबिक़ मौसम विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र के आधिकारिक हमजा कौमी ने बताया कि’मौसम बिहार के आखरी पड़ाव और सही गर्मी के क़रीब आने से देश भर में हवा और पानी में रोक नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि ’सोमवार को मक्का और मदीना के अंदर के इलाके गर्मी से प्रभावित होंगे।इसी दौरान तापमान धीरे–धीरे किनारी इलाको में कम होता चला जाएगा।

Advertisement