मकका के निजी अस्पताल के डॉक्टरों के पास लाइसेंस होने बावुजूद उसे बन्द करा दिया गया
सऊदी अरब में स्वास्थ्य विभाग मक्का मुकर्रमा द्वारा निजी अस्पताल 60 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अचानक छापा मारा गया था। जिसमें गम्भीर रूप से उल्लंघन को दर्ज किया गया था।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता हम्द अल बिती द्वारा बताया गया कि विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर वाइल मुतिल ने निजी अस्पतालों में उल्लंघन की रिपोर्ट की तस्दीक करनें के बाद उस अस्पताल को बन्द कराने का फैसला लिया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिपोर्ट में कहा था कि अस्पताल के अंदर जिस तरह के उल्लंघन किए जा रहे थे, वह नज़रंदाज़ करने के लायक नही थी, उसकी वजह से पाक शहर के नागरिकों की सलामती के लिए ख़तरे का कारण है।
अल अतिबि के द्वारा अस्पताल में रिकॉर्ड की जाने वाले उल्लंघनों के हवाले से बताया कि उस अस्पताल के अन्दर सुरक्षा के इंतेज़ाम नही किए गए थे। नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 21 के मुताबिक़ ऐसे सभी अस्पताल जहाँ पर बताई गई शर्तों के मुताबिक अमल नही किया जा रहा हो उसे बंद कर दिया जाता है। अस्पताल में डॉक्टरों के पास लाइसेंस मौजूद थे, लेकिन अहम शोबों में कंसल्टेंट तैनात नही थे।