सऊदी में कोरोना महामारी के फैलाव की रोकथाम के लिए हर तरह की सावधानी बरती जा रही है,और तरह तरह के उपाय भी किए जाते रहें हैं।
वहीँ मस्जिद हराम में भी जायरीन के लिए आए दिन विभिन्न तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं। यहाँ पर आने वाले जायरीन की सुविधा का हमेशा से ही खास ध्यान रखा जाता है।
खबर मिली है कि उमरा की बहाली के बाद से उस वक़्त से लेकर अब तक तक़रीबन 10 मिलियन उमरा जायरीन और नमाजियों के लिए सुविधाएं दिलाई गई हैं। सबक वेबसाइट की न्यूज़ के मुताबिक सऊदी अरब के हरमैन शरीफैन के कस्टोडियन की देखभाल करने वालों ने बताया कि 17 सफर से लेकर 22 रज़ब तक तक़रीबन 27 लाख़ 54 हज़ार उमरा ज़ायरीन और क़रीब 8 मिलयन नमाज़ियों को मस्जिद अल हराम के अन्दर विभिन्न सुविधाएँ दी गयी हैं।
प्रशासन द्वारा बयान देते हुए कहा गया कि हरम मक्का शरीफ़ के ज़ायरीन और नमाज़ियों का खास खयाल रखा जाता है, उनकी सुविधा के बारे में सोचना हमारी प्रार्थमिकता होती है।
हरमैन शरीफैन के प्रशासन के द्वारा कहा गया कि यहाँ पर उमरा के अनुष्ठान करने के अलावा फ़र्ज़ नमाज़ों को अदा करने की ख्वाहिश रखने वाले लोग ऐतमरना ऐप की मदद से यहाँ पर प्रदान की जा रही विभिन्न सहूलियतों से फ़ायदा उठा सकते हैं।