Connect with us

Saudi Arab

एक करोड़ उमरा ज़ायरीन को दी गयी विभिन्न सुविधाएं

1043596 459668702

सऊदी में कोरोना महामारी के फैलाव की रोकथाम के लिए हर तरह की सावधानी बरती जा रही है,और तरह तरह के उपाय भी किए जाते रहें हैं।

वहीँ मस्जिद हराम में भी जायरीन के लिए आए दिन विभिन्न तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं। यहाँ पर आने वाले जायरीन की सुविधा का हमेशा से ही खास ध्यान रखा जाता है।

Advertisement

खबर मिली है कि उमरा की बहाली के बाद से उस वक़्त से लेकर अब तक तक़रीबन 10 मिलियन उमरा जायरीन और नमाजियों के लिए सुविधाएं दिलाई गई हैं। सबक वेबसाइट की न्यूज़ के मुताबिक सऊदी अरब के हरमैन शरीफैन के कस्टोडियन की देखभाल करने वालों ने बताया कि 17 सफर से लेकर 22 रज़ब तक तक़रीबन 27 लाख़ 54 हज़ार उमरा ज़ायरीन और क़रीब 8 मिलयन नमाज़ियों को मस्जिद अल हराम के अन्दर विभिन्न सुविधाएँ दी गयी हैं।

प्रशासन द्वारा बयान देते हुए कहा गया कि हरम मक्का शरीफ़ के ज़ायरीन और नमाज़ियों का खास खयाल रखा जाता है, उनकी सुविधा के बारे में सोचना हमारी प्रार्थमिकता होती है।

हरमैन शरीफैन के प्रशासन के द्वारा कहा गया कि यहाँ पर उमरा के अनुष्ठान करने के अलावा फ़र्ज़ नमाज़ों को अदा करने की ख्वाहिश रखने वाले लोग ऐतमरना ऐप की मदद से यहाँ पर प्रदान की जा रही विभिन्न सहूलियतों से फ़ायदा उठा सकते हैं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *