यूएई और सऊदी की वायु सेना युद्ध अभ्यास की तैयारी में
संयुक्त अरब अमीरात और उसके मित्र देश बलों के सहयोग के साथ संयुक्त अरब अमीरात में अल ज़ुफरा एयर बेस में सोमवार के दिन “आलम ए सहारा” 2021 ( रेगिस्तान का झण्डा ) के शीर्षक के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत की गई।
सऊदी अरब की अखबार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन अभ्यास को 25 मार्च तक जारी रखा जाएगा। बताया गया कि सऊदी अरब के एयरफोर्स F 15 CE फाइटर जेट्स इनमें हिस्सा ले रहे हैं।
Advertisement
अभ्यास में हिस्सा लेने वाले वायु सेना के कमांडर फ़हद अल हरबी द्वारा बताया गया कि अभ्यास कई वजह से महत्वपूर्ण औऱ इनके लिए कई देश भाग ले रहे हैं। बताया गया कि नवीनतम सैन्य तकनीक का तजुर्बा किया जा रहा है।
इस अभ्यास में विभिन्न तरह के फाइटर जेट शामिल हैं। यह सारे पहलू ऐसे हैं जिनका फायदा सभी हिस्सा लेने वाले देशों को होने वाला है। इसके जरिए से सैन्य क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा।
इंजीनियर सालेह अल शहरी द्वारा कहा गया कि सऊदी अरब की वायु सेना भी इस तकनीकी अभ्यास का हिस्सा होगा। एफ 15 सी ई मरम्मत और देखभाल के प्रभारी हैं।
सउद अल तमिमी द्वारा कहा गया कि इस अभ्यास को तीन चरणों के साथ किया जाने वाला है। पहले चरण के दौरान खास योजनाओं को तैयार किया जाएगा। सम्भावित युद्धों के साथ जवाबी हमले के लिए अभ्यास कराए जाएंगे।