Connect with us

Saudi Arab

यूएई और सऊदी की वायु सेना युद्ध अभ्यास की तैयारी में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 03 09T200520.345

संयुक्त अरब अमीरात और उसके मित्र देश बलों के सहयोग के साथ संयुक्त अरब अमीरात में अल ज़ुफरा एयर बेस में सोमवार के दिन “आलम ए सहारा” 2021 ( रेगिस्तान का झण्डा ) के शीर्षक के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत की गई।

सऊदी अरब की अखबार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन अभ्यास को 25 मार्च तक जारी रखा जाएगा। बताया गया कि सऊदी अरब के एयरफोर्स F 15 CE फाइटर जेट्स इनमें हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisement
4444

अभ्यास में हिस्सा लेने वाले वायु सेना के कमांडर फ़हद अल हरबी द्वारा बताया गया कि अभ्यास कई वजह से महत्वपूर्ण औऱ इनके लिए कई देश भाग ले रहे हैं। बताया गया कि नवीनतम सैन्य तकनीक का तजुर्बा किया जा रहा है।

इस अभ्यास में विभिन्न तरह के फाइटर जेट शामिल हैं। यह सारे पहलू ऐसे हैं जिनका फायदा सभी हिस्सा लेने वाले देशों को होने वाला है। इसके जरिए से सैन्य क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा।

1044106 1628040579

इंजीनियर सालेह अल शहरी द्वारा कहा गया कि सऊदी अरब की वायु सेना भी इस तकनीकी अभ्यास का हिस्सा होगा। एफ 15 सी ई मरम्मत और देखभाल के प्रभारी हैं।

सउद अल तमिमी द्वारा कहा गया कि इस अभ्यास को तीन चरणों के साथ किया जाने वाला है। पहले चरण के दौरान खास योजनाओं को तैयार किया जाएगा। सम्भावित युद्धों के साथ जवाबी हमले के लिए अभ्यास कराए जाएंगे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *